पन्ना। कोरोना की तीसरी लहर में संक्रमण तेजी से फैल रहा है और इसका असर (corona effect in MP) पर्यटक स्थल पर भी पड़ रहा है. पन्ना टाइगर रिजर्व में भी कोरोना का कहर दिखने को मिल रहा है. यहां पर्यटकों की संख्या पहले से कम हो गई है. पहले जहां टिकट की बुकिंग के लिए लोगों को वेट करना पड़ता था, वहीं अब टिकट काउंटर खाली रहता है. बता दें कि जिले में सोमवार को कोरोना के 34 नए मरीज मिले हैं.
पन्ना टाइगर रिजर्व की घटी रौनक (tourists decreased due to Corona)
मध्यप्रदेश के पन्ना टाइगर रिजर्व (Panna Tiger Reserve) में भी अब कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर का असर दिखने लगा है. दिन-प्रतिदिन यहां पर्यटकों की संख्या में भारी कमी दर्ज की जा रही है. जबकि न्यू ईयर के एक सप्ताह पहले और 5 दिन बाद तक पन्ना टाइगर रिजर्व में भारी संख्या में पर्यटक पहुंच रहे थे. जैसे ही कोरोना के मामलों में वृद्धि होने लगी है, वैसे ही पन्ना टाइगर में आने वाले पर्यटकों की संख्या में ब्रेक लग गया है.पन्ना टाइगर रिजर्व के फील्ड डायरेक्टर उत्तम कुमार शर्मा का कहना है कि कोरोना संक्रमण के कारण अब पर्यटकों की संख्या में कमी आ रही है. टिकट की बुकिंग भी बहुत कम हो रही है, जबकि इसके पहले 8-9 जनवरी को टिकट बुकिंग में वेटिंग चल रही थी.
पन्ना में 34 नए पॉजिटिव केस (Panna corona update)
पिछले 6 दिनों से जिले में लगातार कोविड-19 के मामले बढ़ रहे हैं. सोमवार को पन्ना में संक्रमण के 34 नए केस मिले हैं. वहीं पन्ना जिला चिकित्सालय के 6 डॉक्टरों की कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है. हालांकि सीएमएचओ आरएस पाण्डेय का कहना है कि जिले में संक्रमण के कोई गंभीर मरीज नहीं है. लोगों को अस्पताल में भर्ती करने की नौबत ना के बराबर है, जो राहत वाली बात है. लेकिन सीएमएचओ ने लोगों से लापरवाही ना बरतते हुए कोरोना प्रोटोकॉल के तहत व्यवहार करने की अपील की है.