ETV Bharat / state

Panna Tiger Reserve : गाय का शिकार कर सड़क किनारे घंटों आराम फरमाते रहे 'वनराज' - पन्ना टाइगर रिजर्व में गाय का शिकार कर आराम

पन्ना टाइगर रिजर्व में बाघों की संख्या इतनी बढ़ गई है कि अब यहां इनके दीदार आसानी से होने लगे हैं. पार्क भ्रमण करने वाले पर्यटकों के अलावा पन्ना टाइगर रिजर्व की सीमा से गुजरने वाले लोगों को भी आसानी से बाघों का दीदार हो जाता है. (Tiger kept resting on roadside) (Tiger rest for hours after hunting cow)

Tiger kept resting on roadside
सड़क किनारे घंटों आराम फरमाते रहे वनराज
author img

By

Published : Jun 28, 2022, 4:56 PM IST

पन्ना। पन्ना टाइगर रिजर्व में लोगों को आजकल बाघों की अठखेलियां देखने को आसानी मिलने लगी हैं. एनएमडीसी मझगवां रोड में पन्ना टाइगर रिजर्व के एक वयस्क बाघ पी-213 (31) ने सड़क किनारे पहले गाय का शिकार किया और भरपेट भोजन करने के बाद वन विभाग की खकरी में विराजमान होकर कर घंटों आराम फरमाया.

सड़क किनारे घंटों आराम फरमाते रहे वनराज

राहगीरों ने वीडियो बनाया : इस दौरान सैकड़ों राहगीर गुजरते रहे पर बाघ को किसी से कोई फर्क नहीं पड़ा. वह अपनी ही धुन में आराम फरमाता रहा. कुछ राहगीरों ने इसका वीडियो भी बनाया, जो अब सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है.

Tiger kept resting on roadside
सड़क किनारे घंटों आराम फरमाते रहे वनराज

Panna Tiger Reserve : पन्ना टाइगर रिजर्व में पहली बार इस पर्यटन वर्ष में 3 करोड़ 30 लाख रुपए की आय

अपनी टेरिटरी बना रहा है बाघ : वहीं पन्ना टाइगर रिजर्व के फील्ड डायरेक्टर उत्तम कुमार शर्मा ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि मनोहर हिनौता रोड पर गाय का शिकार करने के बाद बाघ पी- 213 (31) कई घंटों तक वहां बैठा रहा. इसका वीडियो भी राहगीरों द्वारा बनाया गया है. यह बाघ अक्सर उस क्षेत्र में दिखाई देता है और अपनी टेरिटरी बना रहा है.

पन्ना। पन्ना टाइगर रिजर्व में लोगों को आजकल बाघों की अठखेलियां देखने को आसानी मिलने लगी हैं. एनएमडीसी मझगवां रोड में पन्ना टाइगर रिजर्व के एक वयस्क बाघ पी-213 (31) ने सड़क किनारे पहले गाय का शिकार किया और भरपेट भोजन करने के बाद वन विभाग की खकरी में विराजमान होकर कर घंटों आराम फरमाया.

सड़क किनारे घंटों आराम फरमाते रहे वनराज

राहगीरों ने वीडियो बनाया : इस दौरान सैकड़ों राहगीर गुजरते रहे पर बाघ को किसी से कोई फर्क नहीं पड़ा. वह अपनी ही धुन में आराम फरमाता रहा. कुछ राहगीरों ने इसका वीडियो भी बनाया, जो अब सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है.

Tiger kept resting on roadside
सड़क किनारे घंटों आराम फरमाते रहे वनराज

Panna Tiger Reserve : पन्ना टाइगर रिजर्व में पहली बार इस पर्यटन वर्ष में 3 करोड़ 30 लाख रुपए की आय

अपनी टेरिटरी बना रहा है बाघ : वहीं पन्ना टाइगर रिजर्व के फील्ड डायरेक्टर उत्तम कुमार शर्मा ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि मनोहर हिनौता रोड पर गाय का शिकार करने के बाद बाघ पी- 213 (31) कई घंटों तक वहां बैठा रहा. इसका वीडियो भी राहगीरों द्वारा बनाया गया है. यह बाघ अक्सर उस क्षेत्र में दिखाई देता है और अपनी टेरिटरी बना रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.