पन्ना। न्यूयॉर्क के ब्रांन्क्च जू में एक टाइगर के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद सेंट्रल जू अथॉरिटी और नेशनल टाइगर कंजर्वेशन अथॉरिटी (एनटीसीए) ने सभी राज्यों को निर्देश जारी कर बाघों की क्लोज मॉनिटरिंग के निर्देश दिए हैं. जिसके बाद प्रदेश के वन विभाग ने सभी नेशनल पार्क, टाइगर रिजर्व और चिड़ियाघरों को निर्देशित जारी कर हाई अलर्ट कर दिया है.
पीसीसीएफ वाइल्ड लाइफ ने अपने जारी किए निर्देश में स्टाफ को बाघों की रेगुलर मॉनिटरिंग करने और किसी भी तरह का संक्रमण देखने पर तत्काल इसकी जानकारी विभाग के आला अधिकारियों को देने को कहा है. अलर्ट का असर पन्ना के टाइगर रिजर्व में भी देखने को मिल रहा है.
पन्ना टाइगर रिजर्व के क्षेत्र संचालक केएस भदौरिया ने कहा है कि पन्ना टाइगर रिजर्व के टाइगर मानवों के ज्यादा नजदीक नहीं आते हैं. जू में जानवरों के मानव के साथ संपर्क ज्यादा रहते हैं. लेकिन फिर भी पन्ना टाइगर रिजर्व पूरी तरह से अलर्ट पर है.