पन्ना। बाघों के लिए प्रसिद्ध मध्यप्रदेश के पन्ना टाइगर रिजर्व में हथिनी अनारकली ने एक स्वस्थ मादा बच्चे को जन्म दिया है, हाथियों के कुनबे में एक नए और नन्हा मेहमान के आ जाने से खुशी का माहौल है. हथिनी अनारकली का यह चौथा बच्चा है, इसके पूर्व इस हथिनी ने पन्ना टाइगर रिजर्व (Panna Tiger Reserve) में 2 अक्टूबर 2017 को बापू हाथी को जन्म दिया था.
नवजात शिशु और हथनी दोनों स्वस्थ: इस नन्हे मेहमान के आ जाने से पन्ना टाइगर रिजर्व में हाथियों का कुनबा बढ़कर 16 हो गया है. हाथियों के इस कुनबे में दुनिया की सबसे उम्रदराज हथिनी वत्सला भी शामिल है, जो पन्ना टाइगर रिजर्व के लिये किसी धरोहर से कम नहीं है. पन्ना टाइगर रिजर्व के क्षेत्र संचालक उत्तम कुमार शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि, "हथनी अनारकली ने परिक्षेत्र गहरीघाट के हाथी कैम्प सकरा में मादा बच्चे को जन्म दिया है, नवजात शिशु और हथनी दोनों पूर्ण रूप से स्वस्थ हैं."
टाइगर रिजर्व में 17 ब्रीडिंग टाइग्रेस मौजूद, साल के अंत तक 6 बाघिन दे सकती हैं शावकों को जन्म
अठखेलियां करते नजर आई मादा शिशु: प्रसव के उपरांत हथिनी व बच्चे का स्वास्थ्य परीक्षण पन्ना टाइगर रिज़र्व के वन्य प्राणी चिकित्सक डॉ. संजीव कुमार गुप्ता द्वारा किया जा रहा है. मादा शिशु अपनी मां का दूध पीने के साथ-साथ अठखेलियां भी करने लगी है.