पन्ना। पन्ना टाईगर रिजर्व देश-दुनिया में बाघों के पुर्नास्थापना के लिये जाना जाता है. वर्ष 2009 में जहां पन्ना टाईगर रिजर्व बाघ विहिन हो चुका था, अब वहां 70 से भी अधिक बाघों के होने का दावा किया जा रहा है. हालांकि इन दिनों पन्ना टाईगर रिजर्व में बाघों की गणना का कार्य प्रबंधन के द्वारा किया जा रहा है. जिसमें दो फेस में टाईगर रिजर्व में बाघों की गिनती की जायेगी.
कैमरा ट्रैप के जरिए बाघों की गिनती
फिल्ड डायरेक्टर की मानें तो साईंस सर्वे के बाद अब फेस-2 में कैमरा ट्रैप के माध्यम से बाघों की फोटो लेकर गणना का कार्य किया जा रहा है, जिसमें लगभग 800 स्कॉवायर किमी का ऐरिया कैमरा ट्रैप के माध्यम कवर किया गया है. 25 दिनो के लिए एक ही जगह पर कैमरा लगाए गए हैं. यह कैमरा अपने पास से गुजरने वाली वन्यजीव की फोटो निकल लेता है और निर्धारित समय के बाद कैमरो में आने वाली फोटो के हिसाब से बाघों की गणना की जाती है. आने वाले 25 मार्च को बाघों की गणना का कार्य पूरा कर लिया जायेगा.
(Counting of tigers in Panna Tiger Reserve) (Panna Tiger Reserve)