पन्ना/इंदौर। जिले के शाहनगर सीएम राइज हायर सेकेंडरी विद्यालय से सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां प्राचार्य के खिलाफ 12वीं में 2 छात्राओं ने अश्लीलता के गंभीर आरोप लगाए हैं. पीड़िता ने इस मामले की शिकायत थाने में की है. पीड़िता का आरोप है कि प्रिंसिपल उन्हें बुलाकर उनके साथ अश्लीलता करते थे. वहीं एक दूसरे मामले में इंदौर में मंदिर तोड़े जाने का विवाद शांत नहीं हुआ है. पुलिस ने सौहार्द बिगाड़ने वालों के खिलाफ कार्रवाई की बात कही है.
चर्चा का बाजार गर्म: मामला सामने आने के बाद प्राचार्य की मानसिकता और कार्यशैली को लेकर लोगों में चर्चाओं का बाजार गर्म है. मामले में पवई एसडीओपी सौरभ रत्नाकर का कहना है कि, पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है. जांच की जा रही है. आरोप साबित होने के बाद कार्रवाई की जाएगी.
मंदिर में तोड़फोड़: वहीं दूसरे मामले में इंदौर के चंदन नगर थाना क्षेत्र में मंदिर तोड़े जाने का विवाद शांत ही नहीं हुआ था कि, सुबह इंदौर के जवाहर मार्ग पर मौजूद भेरू मंदिर में तोड़फोड़ की घटना सामने आई. इस मामले में सराफा पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. मंदिर तोड़े जाने के विरोध में हिंदू संगठनों ने देर रात महाआरती करने की भी घोषणा की है. भेरू मंदिर में हुई तोड़फोड़ की घटना को मुस्लिम युवकों के द्वारा अंजाम दिया जाना बताया जा रहा है. पुलिस अलर्ट है. पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.