पन्ना। पवई विधानसभा की तहसील रैपुरा के पिपरिया कला गांव में शरारती तत्वों ने बुधवार रात संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की मूर्ति के साथ तोड़फोड़ कर दी. इन लोगों ने मूर्ति को मुख्य स्थान से हटाकर कहीं और पहुंचा दिया. गुरुवार सुबह निश्चित जगह पर जब मूर्ति नहीं दिखी तो ग्रामीण आक्रोशित हो उठे. उन्होंने पूरे मामले की जानकारी स्थानीय जनप्रतिनिधि और पुलिस को दी.
ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन: अंबेडकर प्रतिमा में तोड़फोड़ की घटना के खिलाफ ग्रामीणों ने लगभग तीन घंटे तक नारेबाजी की. हालात बिगड़ने की आशंका से रैपुरा थाना प्रभारी ने आला अधिकारियों को घटना से अवगत कराया. इसके बाद पवई एसडीओपी सौरव रत्नाकर पुलिस दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों को समझाइश देकर शांत कराया. एसडीओपी रत्नाकर ने आश्वासन दिया कि मूर्ति को नुकसान पहुंचाने वाले लोगों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा. इसके बाद ग्रामीण अपने घरों को गए.
Must Read:- डॉ भीमराव अंबेडकर से जुड़ी खबरें... |
मामला दर्ज, आरोपियों की तलाश शुरू: एसडीओपी सौरभ रत्नाकर ने बताया कि डॉ. भीमराव अंबेडकर की मूर्ति की तोड़फोड़ करने वाले अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. उन्होंने कहा कि नारेबाजी कर रहे गुस्साए ग्रामीणों को समझाइश देकर प्रदर्शन शांत कराया गया. पुलिस जल्दी ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लेगी. ग्रामीणों का कहना है कि पहले भी इस तरह की घटना को अंजाम दिया जा चुका है. 8 माह पहले भी डॉ. भीमराव अंबेडकर की मूर्ति को तोड़ा गया था. दोबारा ऐसी ही घटना से इलाके में तनाव फैला हुआ है. फिलहाल, पुलिस गांव में गश्त कर रही है.