ETV Bharat / state

पन्ना की पायल की मुंबई में खनक, कर रही नाम रोशन - सॉफ्टवेयर इंजीनियर

किसी शायर ने सच ही कहा है कि 'कौन कहता है कि आसमां में सुराग हो नहीं सकते,एक पत्थर तो ताबीयत से उछालो यारों'. पन्ना की होनहार बेटी पायल गुप्ता अपनी कड़ी मेहनत से मायानगरी में मुकाम बनाने में जुटी हुई हैं.

पन्ना की पायल की मुंबई में खनक
author img

By

Published : Oct 31, 2019, 6:35 PM IST

पन्ना। अगर लक्ष्य निश्चित हो और मेहनत भरपूर तो कोई भी राह मुश्किल नहीं. पन्ना की पायल गुप्ता ने ये बात साबित की है. छोटे शहर की तंग गलियों से निकलकर मायानगरी तक का सफर पायल ने बड़ी मेहनत और लगन से तय किया है. पायल सॉफ्टवेयर इंजीनियर थीं लेकिन उनका मन इंजीनियरिंग से ज्यादा एक्टिंग में लगता था लिहाजा उसने तय किया कि वो मुंबई जाकर टीवी और फिल्मों में काम करेगी.

पन्ना की पायल की मुंबई में खनक

पन्ना से मायानगरी तक का सफर

पायल छोटे से शहर से मुंबई पहुंच तो गई थी, लेकिन यहां की राह आसान नहीं थी. कई सालों के संघर्ष और कड़ी मेहनत के बाद पहले उन्हें छोटे मोटे काम मिले. कई बार कोई काम नहीं मिला, ऐसे में पायल ने हिम्मत नहीं हारी. परिवार का भी साथ पायल के कदम को मजबूत बनाता रहा. एक के बाद एक ऑडिशन और अपने हुनर के दम पर पायल ने पहचान बनाना शुरू किया.

विज्ञापन और सीरियल में मिला मौका

पायल ने कई ऐड फिल्मों जैसे- शैम्पू, तेल के विज्ञापनों में काम किया. इसके बाद स्टार प्लस के एक सीरियल में उन्हें मौका मिला. अब धीरे-धीरे पायल अपनी पहचान बनाने में जुटी है. पायल का सपना एक्ट्रेस बनने का है. पायल आज जिस मुकाम पर है, वो उन तमाम लड़कियों के लिए प्रेरणा है, जो छोटे शहरों में रहकर बड़े समपने देखती है.

पन्ना। अगर लक्ष्य निश्चित हो और मेहनत भरपूर तो कोई भी राह मुश्किल नहीं. पन्ना की पायल गुप्ता ने ये बात साबित की है. छोटे शहर की तंग गलियों से निकलकर मायानगरी तक का सफर पायल ने बड़ी मेहनत और लगन से तय किया है. पायल सॉफ्टवेयर इंजीनियर थीं लेकिन उनका मन इंजीनियरिंग से ज्यादा एक्टिंग में लगता था लिहाजा उसने तय किया कि वो मुंबई जाकर टीवी और फिल्मों में काम करेगी.

पन्ना की पायल की मुंबई में खनक

पन्ना से मायानगरी तक का सफर

पायल छोटे से शहर से मुंबई पहुंच तो गई थी, लेकिन यहां की राह आसान नहीं थी. कई सालों के संघर्ष और कड़ी मेहनत के बाद पहले उन्हें छोटे मोटे काम मिले. कई बार कोई काम नहीं मिला, ऐसे में पायल ने हिम्मत नहीं हारी. परिवार का भी साथ पायल के कदम को मजबूत बनाता रहा. एक के बाद एक ऑडिशन और अपने हुनर के दम पर पायल ने पहचान बनाना शुरू किया.

विज्ञापन और सीरियल में मिला मौका

पायल ने कई ऐड फिल्मों जैसे- शैम्पू, तेल के विज्ञापनों में काम किया. इसके बाद स्टार प्लस के एक सीरियल में उन्हें मौका मिला. अब धीरे-धीरे पायल अपनी पहचान बनाने में जुटी है. पायल का सपना एक्ट्रेस बनने का है. पायल आज जिस मुकाम पर है, वो उन तमाम लड़कियों के लिए प्रेरणा है, जो छोटे शहरों में रहकर बड़े समपने देखती है.

Intro:पन्ना।
एंकर :- किसी शायर ने सच ही कहा है कि "कौन कहता है कि आसमां में सुराग नही हो सकता,एक पत्थर तो ताबियत से उछालो यारो" यही कुछ कर दिखाया है पन्ना की होनहार बेटी पयाल गुप्ता ने जिसने पन्ना की तंग गलियों से निकल कर माया नगरी मुम्बई में पन्ना जिला सहित अपने परिवार का नाम रोशन किया है। दरसल पयाल कुछ दिन पहले तो सॉफ्टवेयर इंजीनियर थी लेकिन उनकी इक्षा ने उन्हें एक अच्छा टीवी स्टर बना दिया है और पयाल कई टीवी सीरियल ओर विज्ञापनों में काम कर चुकी है।


Body:पयाल एक दम से अपनी मेहनाज से आम से खास बन गई है। वास्तव में पन्ना जैसी छोटी सिटी से निकल कर माया नगरी में काम करने का उनका सफर ओर संघर्ष काफी संघर्षपूर्ण रहा लेकिन हिम्मत न हारने ओर उनके जज्बे ने उन्हें ये मुकाम दिया है। पायल की माँ कहती है कि पायल उन लोगो के लिए मिशाल है जो लोग अपनी बेटियों को बोझ समझते है। इसलिए आज से समय मे बेटियों को पढ़ाये और आगे बढ़ाए।


Conclusion:पायल अभी शेम्पू, तेल सहित अन्य विज्ञापनों के काम कर चुकी है और अभी हाल ही में स्टार प्लस के नामहा नाम से चल रहे सीरियल में काम कर रही है। पायल के पिता बचपन मे ही गुजर गए थे उनकी माँ ने उन्हें पाला और आगे बढ़ने की पेरणा दी।पायल आगे चल कर एक एक्टर बनना चाहती है।
बाइट :- 1 पायल गुप्ता (एक्टर)
बाइट :- 2 शारदा गुप्ता (पायल की माँ)
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.