पन्ना। नए साल में पन्ना के देवेंद्रनगर थाने में लोकायुक्त की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है, दरअसल फरियादी की शिकायत पर सागर (Sagar Lokayukta Team) ने महिला पुलिस इंस्पेक्टर और आरक्षक को रंगे हाथों पकड़ा रिश्वत लेते पकड़ा, लेकिन दोनों आरोपी मौके का फायदा उठाते हुए भागने में सफल रहे. फिलहाल पुलिस आरोपियों की जांच में जुटी हुई है.
रंगे हाथों पकड़ाई महिला पुलिस इंस्पेक्टर और आरक्षक: 7 दिन पूर्व दऊन टोला में यादव परिवार के बीच में गोली चलने की घटना हुई थी, जिसमें एक पक्ष में अधिक धारा लगाने को लेकर एफआईआर में दर्ज करने की बात कह रही थी. इसी मामले में पुलिस द्वारा फरियादी से 50 हजार की रिश्वत की मांग की गई थी, जिससे परेशान होकर युवक ने सागर लोकायुक्त में देवेंद्रनगर थाने के टीआई ज्योति सिकरवार और आरक्षक अमर बागरी की शिकायत की थी. (Panna Bribery Case) शिकायत सही पाए जाने पर थाना प्रभारी के निवास पर छापामार कार्रवाई की, जहां से अमर बागरी और थाना प्रभारी ज्योति सिकरवार 50 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ाए.
सिंगरौली में लोकायुक्त की कार्रवाई, 12 हजार रुपए की रिश्वत लेते NCL का असिस्टेंट मैनेजर गिरफ्तार
मौका पा कर आरोपी फरार: कार्रवाई के बीच ही आरोपी आरक्षक पुलिस के चंगुल से भाग खड़ा हुआ, आनन-फानन में जैसे ही जानकारी पन्ना एडिशनल एसपी आरती सिंह को लगी, वे खुद पन्ना एसडीओपी के साथ देवेंद्रनगर के लिए रवाना हुईं, लेकिन जैसे ही अधिकारी थाने पहुंचे अचानक से लोकायुक्त पुलिस और देवेंद्रनगर थाने की पुलिस में कथिततौर पर झड़प और मारपीट हो गई. इसी का फायदा उठाते हुए टीआई ज्योति सिंह सिकरवार भी मौके से फरार हो गई. कई घंटों विवाद चलता रहा, इसके बाद पन्ना से पुलिस बल भी देवेंद्रनगर भेजा गया है, तब पता लगा कि ट्रैप किए हुए दोनों आरोपी टीआई ज्योति सिकरवार और हवलदार अमर सिंह दोनों ही मौके से फरार हैं.
जांच में जुटी पुलिस: फिलहाल लोकायुक्त की टीम आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए छानबीन कर रही है, वहीं इस मामले में अभी कुछ भी बोलने से अधिकारी कतरा रहे हैं. अब देखना होगा कि लोकायुक्त की टीम दोनों ही आरोपियों को पकड़ने में कितना समय लेती है, वहीं इस समय देवेंद्रनगर थाने में गहमागहमी का माहौल बताया जा रहा है.