ETV Bharat / state

संदिग्ध हालत में मिला तेंदुए का शव, जांच के बाद होगा मौत के कारणों का खुलासा - leopard dies

पन्ना में शाहनगर रेंज के टिकरिया बीट में एक तेंदुए का शव मिला है, वन विभाग ने शव को पीएम के लिए भेज दिया है और जांच के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा.

मादा तेंदुए की हुई मौत
author img

By

Published : Oct 29, 2019, 8:37 PM IST

पन्ना। शाहनगर रेंज के टिकरिया बीट में मादा तेंदुए का शव मिला है. वन विभाग के अधिकारी प्रथम दृष्टया तेंदुआ की मौत को सामान्य बता रहे हैं क्योंकि मृत तेंदुए का शव पूरी तरह से सुरक्षित है और उसके शरीर पर कोई निशान नहीं है. वहीं मृत मादा तेंदुए को पीएम के लिए भेज दिया गया है.

मादा तेंदुए की हुई मौत


डीएफ पन्ना मीना कुमारी मिश्रा ने बताया कि तेंदुए की संख्या जंगल में काफी बढ़ गई है. मृत तेंदुए की मौत एक्सीडेंटल है या नेचुरल है या उसका अवैध शिकार हुआ है इसकी जानकारी जांच के बाद ही पता लगेगी. फिलहाल असमय तेंदुए की हुई मौत का कारण जानने के लिए वन विभाग की पूरी टीम पीएम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है. वहीं दो साल में हुई 4 तेंदुए की मौत दक्षिण वन मंडल के लिए बड़ी क्षति है.

पन्ना। शाहनगर रेंज के टिकरिया बीट में मादा तेंदुए का शव मिला है. वन विभाग के अधिकारी प्रथम दृष्टया तेंदुआ की मौत को सामान्य बता रहे हैं क्योंकि मृत तेंदुए का शव पूरी तरह से सुरक्षित है और उसके शरीर पर कोई निशान नहीं है. वहीं मृत मादा तेंदुए को पीएम के लिए भेज दिया गया है.

मादा तेंदुए की हुई मौत


डीएफ पन्ना मीना कुमारी मिश्रा ने बताया कि तेंदुए की संख्या जंगल में काफी बढ़ गई है. मृत तेंदुए की मौत एक्सीडेंटल है या नेचुरल है या उसका अवैध शिकार हुआ है इसकी जानकारी जांच के बाद ही पता लगेगी. फिलहाल असमय तेंदुए की हुई मौत का कारण जानने के लिए वन विभाग की पूरी टीम पीएम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है. वहीं दो साल में हुई 4 तेंदुए की मौत दक्षिण वन मंडल के लिए बड़ी क्षति है.

Intro:फॉलोअप -तेंदुए की मौत
पन्ना में नहीं रुक रहा वन्य प्राणियों की मौत का शिलशिला

एक और मादा तेंदुए का मिला शव

पन्ना के शाहनगर रेंज का मामला

मौत की पहेली में उलझा पूरा वन विभाग

पन्ना के शाहनगर रेंज अंतर्गत टिकरिया बीट में एक युवा मादा तेंदुआ का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला है। वन विभाग के अधिकारी प्रथम दृष्टया तेंदुआ की मौत को सामान्य बता रहे है। जिनके दावे का आधार मृत तेंदुए का शव पूर्णतः सुरक्षित होना और उसके शरीर पर किसी तरह का कोई निशान ना मिलना है। अब सवाल यह है कि जब युवा मादा तेंदुआ पूरी तरह स्वस्थ्य था फिर मादा तेंदुए की मौत कैसे हुई और किन परिस्थितियों में हुई जिसका जबाब डीएफओ पन्ना मीना कुमारी मिश्रा सहित छतरपुर सीसीएफ के पास नहीं है

असमय तेंदुए की हुईं इस मौत की अनसुलझी पहेली को सुलझाने के लिये फिलहाल पूरी वन विभाग की टीम पीएम रिपोर्ट के इंतजार में बैठी है कि आखिर
तेंदुए की मौत के पीछे की वजह क्या है मादा तेंदुए की मौत की वजह चाहे जो भी हो वीते दो साल मे चार तेदुओं कि मौत को दक्षिण वन मण्डल के लिए बड़ी क्षति के रूप में देखा जा रहा है।

बाईट
1.आरपी राय (सीसीएफ छतरपुर)
2. मीना कुमारी मिश्रा (डीएफ पन्ना)Body:फॉलोअप -तेंदुए की मौत
पन्ना में नहीं रुक रहा वन्य प्राणियों की मौत का शिलशिला

एक और मादा तेंदुए का मिला शव

पन्ना के शाहनगर रेंज का मामला

मौत की पहेली में उलझा पूरा वन विभाग

पन्ना के शाहनगर रेंज अंतर्गत टिकरिया बीट में एक युवा मादा तेंदुआ का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला है। वन विभाग के अधिकारी प्रथम दृष्टया तेंदुआ की मौत को सामान्य बता रहे है। जिनके दावे का आधार मृत तेंदुए का शव पूर्णतः सुरक्षित होना और उसके शरीर पर किसी तरह का कोई निशान ना मिलना है। अब सवाल यह है कि जब युवा मादा तेंदुआ पूरी तरह स्वस्थ्य था फिर मादा तेंदुए की मौत कैसे हुई और किन परिस्थितियों में हुई जिसका जबाब डीएफओ पन्ना मीना कुमारी मिश्रा सहित छतरपुर सीसीएफ के पास नहीं है

असमय तेंदुए की हुईं इस मौत की अनसुलझी पहेली को सुलझाने के लिये फिलहाल पूरी वन विभाग की टीम पीएम रिपोर्ट के इंतजार में बैठी है कि आखिर
तेंदुए की मौत के पीछे की वजह क्या है मादा तेंदुए की मौत की वजह चाहे जो भी हो वीते दो साल मे चार तेदुओं कि मौत को दक्षिण वन मण्डल के लिए बड़ी क्षति के रूप में देखा जा रहा है।

बाईट
1.आरपी राय (सीसीएफ छतरपुर)
2. मीना कुमारी मिश्रा (डीएफ पन्ना)Conclusion:फॉलोअप -तेंदुए की मौत
पन्ना में नहीं रुक रहा वन्य प्राणियों की मौत का शिलशिला

एक और मादा तेंदुए का मिला शव

पन्ना के शाहनगर रेंज का मामला

मौत की पहेली में उलझा पूरा वन विभाग

पन्ना के शाहनगर रेंज अंतर्गत टिकरिया बीट में एक युवा मादा तेंदुआ का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला है। वन विभाग के अधिकारी प्रथम दृष्टया तेंदुआ की मौत को सामान्य बता रहे है। जिनके दावे का आधार मृत तेंदुए का शव पूर्णतः सुरक्षित होना और उसके शरीर पर किसी तरह का कोई निशान ना मिलना है। अब सवाल यह है कि जब युवा मादा तेंदुआ पूरी तरह स्वस्थ्य था फिर मादा तेंदुए की मौत कैसे हुई और किन परिस्थितियों में हुई जिसका जबाब डीएफओ पन्ना मीना कुमारी मिश्रा सहित छतरपुर सीसीएफ के पास नहीं है

असमय तेंदुए की हुईं इस मौत की अनसुलझी पहेली को सुलझाने के लिये फिलहाल पूरी वन विभाग की टीम पीएम रिपोर्ट के इंतजार में बैठी है कि आखिर
तेंदुए की मौत के पीछे की वजह क्या है मादा तेंदुए की मौत की वजह चाहे जो भी हो वीते दो साल मे चार तेदुओं कि मौत को दक्षिण वन मण्डल के लिए बड़ी क्षति के रूप में देखा जा रहा है।

बाईट
1.आरपी राय (सीसीएफ छतरपुर)
2. मीना कुमारी मिश्रा (डीएफ पन्ना)
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.