पन्ना। जिले के गिन्नौर में इन दिनों उप पंजीयक कार्यालय में कामकाज ठप पड़ा है, जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. कोमल प्रसाद त्रिपाठी के गुन्नौर से छतरपुर स्थानांतरित होते ही उपपंजीयक कार्यालय की व्यवस्थाएं बंद पड़ गईं, जिससे क्षेत्र की जनता रजिस्ट्री व अन्य कामकाज के लिए काफी परेशान हो रहे हैं. ऑफिस से अधिकारी गायब हैं, वहां एक व्यक्ति से पूछताछ की गई तो उसने अपना नाम टिंकू बताते हुए खुद को ऑफिस का चपरासी बताया. वो बोला साहब अभी आए नहीं हैं, वो पन्ना में रहते हैं और उनके पास दो-तीन जगह का चार्ज है.
उप पंजीयक कार्यालय में भले ही किसी अधिकारी की पदस्थापना हो, लेकिन ये पदस्थापना नाम मात्र की है. तहसील परिसर में एसडीएम कार्यालय, तहसीलदार कार्यालय, लोकसेवा जैसे कार्यालय संचालित हो रहे हैं. वहीं इन दिनों तहसील परिसर का उप पंजीयक कार्यालय महज नाम का रह गया है. लोगों ने बताया कि रजिस्ट्री कराने के लिए 40 किलोमीटर दूर जिला मुख्यालय जाना पड़ता है. जिसमें समय के साथ पैसा भी अधिक खर्च हो रहा है. उप पंजीयक कार्यालय में पदस्थ सब रजिस्टर कई दिनों से लापता हैं.
लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि उप पंजीयक कार्यालय प्रतिदिन संचालित किया जाए, ताकि लोगों का सही समय पर काम हो जाए, इस मामले में जब उप पंजीयन अधिकारी रामेश्वर अहिरवार से से बात की गई तो उन्होंने बताया कि उप पंजीयक कार्यालय गुन्नौर में अभी तक किसी की पदस्थापना नहीं की गई है. वहां पर पद रिक्त है, उनके पास पन्ना का चार्ज भी है, गुन्नौर और अजयगढ़ के प्रभारी भी हैं.