पन्ना । पन्ना में आज नाग पंचमी का त्योहार बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया. पुरानी कलेक्ट्रेट के पास बने भगवान भोलेनाथ के मंदिर में श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना की. बेनिसगर के पास बने नाग देवता के मन्दिर में भी खासी भीड़ देखी गई.
कलेक्ट्रेट के पास बने मंदिर की अनोखी मान्यता है. लोगों की माने तो मंदिर पन्ना के राजा द्वारा शांति स्थापित करने के मकसद से बनवाया गया था. मंदिरों में सुबह से ही भक्तों का तांता लगा रहा. लोगों ने नाग देवता के दर्शन दूध और जल चढ़ाया. लोगों द्वारा तरह तरह के अनुष्ठान किये गए.
बेनिसगर के पास बने नाग देवता के मन्दिर में भी खासी भीड़ देखी गई. लोगों ने नाग देवता के दर्शन कर अपनी मनोकामना मांगी गई. पन्ना में भगवान शिव का ऐतिहासिक मंदिर हैं. इन मंदिरों की अपनी एक अलग ही मान्यता है.