पन्ना। गुनौर में क्षेत्रीय विधायक शिवदयाल बागरी ने खरीदी केंद्रों का औचक निरीक्षण किया और किसानों से शिकायत मिलने पर जिम्मेदारों को फटकार भी लगाई. विधायक ने कहा किसान का बेटा हूं, किसानों पर आंच नहीं आने दूंगा. इस दौरान विधायक ने किसानों की समस्याओं को जानने के लिए खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं विपणन खरीदी केंद्र झुमटा, कृषि उपज मंडी गुनौर एवं वेयरहाउस सिली का भी निरीक्षण किया.
विधायक शिवदयाल बागरी कृषि उपज मंडी गुनौर पहुंचे तो किसानों ने विधायक से शिकायतों की झड़ी लगा दी, उन्होंने बताया कि व्यापारियों द्वारा मनमाने तरीके से गल्ला खरीदी की जा रही है, जिससे किसानों को काफी परेशानी हो रहा है. लॉकडाउन में मजबूरियों का फायदा उठाकर अब ऐसे में व्यापारियों द्वारा किसानों का अनाज औने-पौने दामों में खरीद कर किसानों की मेहनत पर पानी फेरने का काम कर रहे हैं, जिससे नाराज विधायक ने कर्मचारियों को बुलाकर सख्त हिदायत देते हुए कहा कि किसानों के साथ किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
विधायक शिवदयाल बागरी किसानों की समस्याओं से रूबरू हुए, जिस पर किसानों ने खरीदी केंद्र झुमटा में बताया कि पंजीयन का अनाज खरीदी केंद्र में लाने के लिए जब मैसेज आता है , तब खरीदी केंद्र में अनाज लाने की अनुमति है. लेकिन बड़े-बड़े किसानों की अनाज तुलाई में ज्यादा समय लग रहा है, जिससे छोटा किसान खरीदी केंद्र में अपना अनाज लाने में परेशानी झेल रहा है. किसानों ने विधायक से मांग की है कि बड़े किसानों के साथ-साथ बीच में छोटे किसानों के भी मैसेज दिए जाएं ताकि इस समस्या से निजात मिल सके.