ETV Bharat / state

'रायशुमारी' के लिए गुनौर पहुंचे विधायक ने अधिकारियों की ली क्लास, दिए ये दिशा निर्देश - MLA Shiv Dayal Bagri

गुनौर में नवगठित नगर परिषद में रायशुमारी के लिए गुनौर विधायक पहुंचे. जहां गुनौर के अध्यक्ष व वार्डो के पार्षदों की टिकट को लेकर मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार व ब्लॉक कांग्रेस कमेटी गुनौर के नेतृत्व में रायशुमारी कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

MLA reached Gunnaur
नौर पहुंचे विधायक
author img

By

Published : Jan 18, 2021, 3:02 AM IST

पन्ना। गुनौर में आयोजित कांग्रेस की रायशुमारी कार्यक्रम में विधायक शिवदयाल बागरी ग्राम पंचायत भवन पहुंचे. नवगठित नगर परिषद गुनौर के अध्यक्ष व वार्डो के पार्षदों की टिकट को लेकर मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार व ब्लॉक कांग्रेस कमेटी गुनौर के नेतृत्व में रायशुमारी कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें विधायक शिवदयाल बागरी व नगर परिषद गुनौर के पर्यवेक्षक की उपस्थिति में बैठक का आयोजन किया गया. जिसमें सर्वप्रथम कार्यक्रम में उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं का तिलक लगाकर स्वागत किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्लाक कांग्रेस कमेटी गुनौर के अध्यक्ष भाई जय नरेश द्विवेदी द्वारा की गई.

'रायशुमारी' के लिए गुनौर पहुंचे विधायक

स्थानीय लोगों की सुनी समस्याएं

इस दौरान स्थानीय लोगों ने विधायक शिवदयाल बागरी को अपनी समस्या सुनाई. स्थानीय लोंगो ने गुनौर के भ्रष्ट अधिकारियों को सत्ताधारी दल के इशारे पर गरीबों को परेशान करने का आरोप लगाया और कहा कि पक्षपातपूर्ण कार्रवाई के चलते अतिक्रमण हटाने व अतिक्रमण करवाने की शिकायतें जब जनता ने विधायक से शिकायत की तो गुनौर विधायक खासे नाराज हुए.

अधिकारियों को ली क्लास

इस दौरान विधायक ने पटवारी एसडीएम सुरेश कुमार गुप्ता को फोन लगाया और कहा कि बताओं किसके इशारे पर बीते दिनों गरीबों के झोपड़े तोड़े गए. जबकि दबंग भू माफियाओं के द्वारा जो सत्ताधारी दलों से संबंधित हैं. उनके आलीशान भवन इमारतें और पिलर एक मंजिला बनने के बाद दूसरी मंजिला पर काम लगा हुआ है और सरकारी जमीन है, उस पर किसी भी प्रकार की कार्रवाई क्यों नहीं करते हो.

प्रभारी सीएमओ को लिया आड़े हाथों

विधायक ने कहा कि वह खुद कलेक्टर से मिलेंगे और पक्षपातपूर्ण कार्रवाई के खिलाफ शिकायत करुंगा. एक दिव्यांग युवक को ट्राई साइकिल दिलाए जाने की बात कहते हुए विधायक ने सीईओ को चेतायाच. इसी प्रकार नगर परिषद गुनौर के प्रभारी सीएमओ यशवंत वर्मा को भी आड़े हाथों लेते हुए फोन पर कहा कि मेरी गुनौर विधानसभा मुख्यालय के गुनौर सिली सहित वहां पानी की समस्या पर तत्काल व्यवस्था बनाएं, नहीं तो यहां से हटाने पड़ेगा.

नगर परिषद गुनौर के दावेदार मिले विधायक

इस दौरान करीब 12 प्रत्याशी गुनौर विधायक से मिले. विधायक शिवदयाल बागरी ने नगर परिषद गुनौर के अध्यक्ष व वार्डो में पार्षद पद की दावेदारी कर रहे लोगों से बारी बारी मुलाकात की और उनका परिचय जाना. विधायक ने कहा कि गुनौर विधानसभा मुख्यालय के समग्र विकास के लिए नगर परिषद का होना अत्यंत आवश्यक था जिसको कई वर्षों से क्षेत्रवासियों की मांग को देखते हुए प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने पूरा करते हुए गुनौर को नगर परिषद की सौगात दिलाई. जिसके लिए प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया, साथ ही विधायक ने कहा कि टिकट वितरण में उन्हीं लोगों को प्राथमिकता दी जाएगी जो लोग पार्टी में लगातार मेहनत कर पार्टी के प्रति पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ कार्य कर रहे हैं.

पन्ना। गुनौर में आयोजित कांग्रेस की रायशुमारी कार्यक्रम में विधायक शिवदयाल बागरी ग्राम पंचायत भवन पहुंचे. नवगठित नगर परिषद गुनौर के अध्यक्ष व वार्डो के पार्षदों की टिकट को लेकर मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार व ब्लॉक कांग्रेस कमेटी गुनौर के नेतृत्व में रायशुमारी कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें विधायक शिवदयाल बागरी व नगर परिषद गुनौर के पर्यवेक्षक की उपस्थिति में बैठक का आयोजन किया गया. जिसमें सर्वप्रथम कार्यक्रम में उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं का तिलक लगाकर स्वागत किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्लाक कांग्रेस कमेटी गुनौर के अध्यक्ष भाई जय नरेश द्विवेदी द्वारा की गई.

'रायशुमारी' के लिए गुनौर पहुंचे विधायक

स्थानीय लोगों की सुनी समस्याएं

इस दौरान स्थानीय लोगों ने विधायक शिवदयाल बागरी को अपनी समस्या सुनाई. स्थानीय लोंगो ने गुनौर के भ्रष्ट अधिकारियों को सत्ताधारी दल के इशारे पर गरीबों को परेशान करने का आरोप लगाया और कहा कि पक्षपातपूर्ण कार्रवाई के चलते अतिक्रमण हटाने व अतिक्रमण करवाने की शिकायतें जब जनता ने विधायक से शिकायत की तो गुनौर विधायक खासे नाराज हुए.

अधिकारियों को ली क्लास

इस दौरान विधायक ने पटवारी एसडीएम सुरेश कुमार गुप्ता को फोन लगाया और कहा कि बताओं किसके इशारे पर बीते दिनों गरीबों के झोपड़े तोड़े गए. जबकि दबंग भू माफियाओं के द्वारा जो सत्ताधारी दलों से संबंधित हैं. उनके आलीशान भवन इमारतें और पिलर एक मंजिला बनने के बाद दूसरी मंजिला पर काम लगा हुआ है और सरकारी जमीन है, उस पर किसी भी प्रकार की कार्रवाई क्यों नहीं करते हो.

प्रभारी सीएमओ को लिया आड़े हाथों

विधायक ने कहा कि वह खुद कलेक्टर से मिलेंगे और पक्षपातपूर्ण कार्रवाई के खिलाफ शिकायत करुंगा. एक दिव्यांग युवक को ट्राई साइकिल दिलाए जाने की बात कहते हुए विधायक ने सीईओ को चेतायाच. इसी प्रकार नगर परिषद गुनौर के प्रभारी सीएमओ यशवंत वर्मा को भी आड़े हाथों लेते हुए फोन पर कहा कि मेरी गुनौर विधानसभा मुख्यालय के गुनौर सिली सहित वहां पानी की समस्या पर तत्काल व्यवस्था बनाएं, नहीं तो यहां से हटाने पड़ेगा.

नगर परिषद गुनौर के दावेदार मिले विधायक

इस दौरान करीब 12 प्रत्याशी गुनौर विधायक से मिले. विधायक शिवदयाल बागरी ने नगर परिषद गुनौर के अध्यक्ष व वार्डो में पार्षद पद की दावेदारी कर रहे लोगों से बारी बारी मुलाकात की और उनका परिचय जाना. विधायक ने कहा कि गुनौर विधानसभा मुख्यालय के समग्र विकास के लिए नगर परिषद का होना अत्यंत आवश्यक था जिसको कई वर्षों से क्षेत्रवासियों की मांग को देखते हुए प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने पूरा करते हुए गुनौर को नगर परिषद की सौगात दिलाई. जिसके लिए प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया, साथ ही विधायक ने कहा कि टिकट वितरण में उन्हीं लोगों को प्राथमिकता दी जाएगी जो लोग पार्टी में लगातार मेहनत कर पार्टी के प्रति पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ कार्य कर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.