पन्ना। जिले के सिमरिया में फिल्मी स्टाइल में एटीएम लूटने का मामला सामने आया है. बेखौफ बदमाशों ने देर रात एसबीआई एटीएम के गार्ड के सीने पर कट्टा सटाकर एटीएम को डायनामाइट लगाकर उड़ा दिया और करीब 23 लाख रुपए लेकर फरार हो गए. इस घटना के बाद इलाके में दहशत का महौल है. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मुआयना किया. पुलिस का कहना है कि शहर में नाकेबंदी कर दी गई है, जल्द ही अरोपियों को पकड़ लिया जाएगा.
पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी ने बताया कि बीती रात करीब डेढ़ बजे काले रंग की बाइक से दो नकाबपोश लुटेरे एटीएम पहुंचे. जिसके बाद गार्ड को जगाया और उसके सीने पर कट्टा सटाकर डायनामाइट से एटीएम में ब्लास्ट कर लूट की घटना को अंजाम दिए. गार्ड के अनुसार करीब 23 लाख रुपये एटीएम मशीन में रखे हुए थे, जिसे बदमाश लूटकर फरार हो गए.
लूट की सूचना मिलते ही एसडीओपी रक्षपाल सिंह यादव सहित आसपास के थानों की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और छानबीन की. पुलिस अधीक्षक का कहना है कि लूट की सूचना मिलते ही शहर में नाकेबंदी कर दी गई है और शहर भर में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. आरोपियों की तलाश की जा रही है, जल्द ही लुटेरे सलाखों के पीछे होंगे.