पन्ना। जिले के लोगों पर महंगाई की मार और बढ़ती दिख रही है, कुछ दिन पहले ही पन्ना जिले के सभी दूध बेचने वाले लोगों ने हड़ताल कर दूध की कीमतों को बढ़ाने की मांग की थी जिसके बाद दूध की कीमत 40 रुपये की जगह 60 रुपये निर्धारित की गई.
दूध की कीमत 60 रुपये किलो होने से आम लोगों में काफी नाराजगी देखी जा रही है. लोगों की माने तो 60 रुपये किलो मिलने वाला दूध शुद्ध नहीं दिया जा रहा है. इतना ही नहीं गरीब तबके के लोगों के लिए अब चाय पीना भी दूबर हो गया है. इसके साथ-साथ शादियों के सीजन में दूध की खपत जहां ज्यादा होती है वहीं शादी वाले परिवारों में भी इसका असर देखने को मिल रहा है.
दूध की बढ़ी कीमतों का असर दुकानदारों पर भी पड़ रहा है. क्योंकि दूध की कीमत बढ़ने की वजह से ग्राहकों की संख्या में कटौती हुई है. जहां पहले दुकानदार 40 रुपये किलो दूध बेचा करते थे अब 55 से 60 रुपए लीटर दूध बेच रहे हैं. जिस वजह से ग्राहक पैकेट वाला दूध इस्तेमाल कर रहे हैं और इसका नुकसान दुकानदारों को हो रहा है.