पन्ना। मध्यप्रदेश में कोरोना वैक्सीन के साथ पल्स पोलियो और दस्तक अभियान की तैयारियों को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बैठक की गई, जिसमें खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. एम एल चौधरी ने कोरोना वैक्सीन के सम्बन्ध में जानकारी दी.
- कोरोना वैक्सीन के बारे में दी गई जानकारी
खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. एम एल चौधरी ने बताया कि कैसे कोरोना वैक्सीन का रखरखाव किया जाएगा और उसे इस्तेमाल कैसे करना है, इसके साथ ही मध्यप्रदेश शासन द्वारा शिशु एवं बाल मृत्यु दर की रोकथाम के लिए चलाये जा रहे दस्तक अभियान के बारे में जानकारी दी.डॉ. एम एल चौधरी ने कहा कि इस अभियान के अंतर्गत पांच वर्ष तक के बच्चों में गंभीर कुपोषण,एनीमिया, निमोनिया, दस्त रोग, निर्जलीकरण, जन्मजात विकृतियों एवं अन्य बीमारियों की सक्रिय पहचान कर शीघ्र उसका इलाज किया जाए.
- 17 जनवरी से 19 जनवरी तक पल्स पोलियो अभियान
डॉ. ओमहरि शर्मा ने पल्स पोलियों अभियान के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए बताया कि आगामी 17 जनवरी से 19 जनवरी तक पल्स पोलियो की दवा 0-5 वर्ष तक बच्चों को पिलाई जाएगी, जिसमें ग्राम से लेकर ब्लॉक स्तर तक तैयारियां पूरी कर ली गईं हैं. इस बैठक में कर्मचारियों को उनके दायित्व सौंपे गए.
- 10 जनवरी को रक्तदान शिविर
बीएमओ डॉ.चौधरी ने बताया की कलेक्टर पन्ना के निर्देशन में पवई स्वास्थ्य केंद्र में 10 जनवरी को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है, उन्होंने सभी क्षेत्रवासियों से आग्रह है, कि कुपोषित बच्चों के स्वास्थ्य लाभ के लिए वो रक्तदान करें, ताकि कुपोषित बच्चों को रक्त मिल सके.
एसडीएम ने बैठक के माध्यम से कहा कि शासन द्वारा चलाई जा रही स्वास्थ्य विभाग की इन योजनाओं का जमीनी स्तर पर क्रियान्वयन किया जाना है.इस बैठक में गुलाब मधु सोनी, अरुण नगायच, परियोजना अधिकारी डीसी अहिरवार, सीईओ प्रसन्न चक्रवर्ती, एसडीओ एसके पांडेय, संजय खरे, सहायक संचालक गजेंद्र सिंह बुंदेला, केके त्रिपाठी, रामशरण तिवारी, अंगद सिंह एवं पत्रकारगण मौजूद रहे.