पन्ना। ये जिला ऐतिहासिक मंदिरों के लिए जाना जाता है. यहां कई ऐतिहासिक और प्राचीन मंदिर हैं, जो अपने आप में अलग महत्व रखते हैं. इन्हीं मंदिरों में से एक है भगवान श्री जुगल किशोर जी का मंदिर, जो जिले का सबसे अनोखा मंदिर है.
ईटीवी भारत आज श्री जुगल किशोर जी के मंदिर पहुंचा, जहां ठीक 8 बजे भगवान के पट खोले जाते हैं. भक्तों को भगवान जुगल किशोर जी ने अपने कनक कटोरा स्वरूप के दर्शन दिए.
माना जाता है कि ठीक 8 बजे भगवान श्रीकृष्ण नाश्ता करके अपनी गायों को जंगलों में चराने के लिए ले जाया करते हैं. यहां श्रद्धालु भगवान के इस स्वरूप के दर्शन करके अपने आप को धन्य समझते हैं. वहीं दोपहर में भगवान के पट फिर से खुलते हैं और आरती होती है.