पन्ना। देशभर में हीरे के लिए मशहूर पन्ना जिले में एक ऐसी नदी बहती है, जो बेशकीमती हीरा उगलने के लिए देश भर में विख्यात है. अजयगढ़ क्षेत्र से बहने वाली उस नदी को रूंझ नदी के नाम से जाना जाता है. कई लोगों की किस्मत इस नदी ने चमका चुकी है. जिसके बाद रोजाना कई लोग अपनी किस्मत आजमाने नदी किनारे पहुंच जाते हैं. कई लोगों को रूंझ नदी अब तक रंक से राजा बना चुकी है.
देश की इकलौती नदी
बेशकीमती हीरों के लिए देश और दुनिया में विख्यात पन्ना जिले में कब किसकी किस्मत बदल जाए, ये कोई नहीं जानता. पन्ना की रत्नगर्भा धरती में पग-पग पर हीरे पाए जाते हैं. यहां उथली हीरा खदानों के साथ नदी भी है जो हीरा उगलने के लिए जानी जाती है. ये देश की इकलौती नदी है, जहां नदी से निकलने वाले कंकड़ों के साथ-साथ हीरा भी मिलते हैं. शायद यही वजह है कि रूंझ नदी से निकलने वाले कंकड़ों में हीरे भी मिलते हैं.
पढ़ेंः पन्ना: फिर शुरू होगी एनएमडीसी मझगवां हीरा खदान
बेशकिमती हीरे हुए हैं हासिल
रूंझ नदी में क्षेत्र सहित जिलेभर के लोग सदियों से हीरे की तलाश करते चले आ रहे हैं. कई बार लोगों को इस नदी से बेशकीमती हीरे भी हासिल हुए हैं. कहा जाता है कि इस नदी में हीरे की चाल पर्याप्त मात्रा में मौजूद है. इसमें कार्बन की मात्रा ज्यादा होने की वजह से नदी के पानी की धार सहित अगल-बगल के क्षेत्र में काफी हीरे पाए जाते हैं.
पढ़ें: नए साल की शुरुआत से ही पन्ना की हीरा खदानों में पसरा है सन्नाटा
बांध का कार्य प्रगति पर
रूंझ नदी में एक बड़े प्रोजेक्ट के तहत बांध निर्माण का कार्य प्रगति पर है. कलेक्टर के मुताबिक रूंझ नदी राजस्व विभाग के अंदर आती है, इसलिए यहां उथली हीरा खदान लगाने के लिए पट्टे भी जारी किए जाते हैं.