पन्ना। जिले में मध्यप्रदेश ईको पर्यटन विकास बोर्ड के माध्यम से उत्तर वन मंडल अजयगढ़ रेंज वन विभाग के द्वारा अनुभूति कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसके माध्यम से शहर और ग्रामीण स्कूली बच्चों को जंगल की सैर कराते हुए वन्य प्राणियों, पेड़-पौधों एवं प्रकृति की जानकारी जंगलों में ले जाकर दी गई.
बच्चों ने वन विभाग के अधिकारियों-कर्मचारियों के साथ अजयगढ़ के सुंदर घनघोर जंगलों का लुत्फ उठाया, साथ ही जड़ी-बूटियों और उनके इस्तेमाल करने के गुण सीखे. वहीं जंगलों के जीव-जंतुओं की जानकारी हासिल की. जंगल की सैर से बच्चे काफी खुश नजर आए.
छात्र-छात्राओं का कहना है कि वनों के प्रति उन्हें जागरूक किया गया और कई जानकारी दी गई. जंगल में उन्हें काफी अच्छा लगा. वन परिक्षेत्र अधिकारी का कहना है कि दो दिवसीय अनुभूति कार्यक्रम में वन विभाग के अधिकारियों-कर्मचारियों के साथ स्कूली छात्र-छात्राओं ने जंगलों का भ्रमण कर वन्य प्राणियों और पेड़-पौधों की जानकारी ली, साथ ही बच्चों की लिखित परीक्षा कराकर उन्हें पुरस्कृत भी किया गया.