रीवा। हनीट्रैप मामले में हर दिन नए-नए खुलासे हो रहे हैं. ऐसा ही एक मामला फिर सामने आया है. जहां रीवा एक्सप्रेस के नाम से मशहूर भारतीय क्रिकेटर ईश्वर पांडे ने खुद को हनीट्रैप मामले का शिकार बताया है. ईश्वर ने अपने फेसबुक अकाउंड के माध्यम से इस बात से पर्दा उठाया है.
ईश्वर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा कि उसे लगातार ब्लैकमेल किया जा रहा था. जिसमें उनसे दो करोड़ रुपए की मांग जा रही थी. क्रिकेटर ईश्वर पांडे ने लोगों से फेसबुक के माध्यम से अपने और उसके परिवार को सपोर्ट करने की अपील की है.
क्रिकेटर ईश्वर पांडे ने शाम 5:30 बजे अपने फेसबुक पोस्ट के जरिए इस बात का खुलासा करते हुए कहा कि उन्हें @cuty_yassmine नाम के सोशल मीडिया अकाउंट से लगातार ब्लैक मेलिंग के मैसेज किए जा रहे थे. उन्होंने आगे जानकारी देते हुए कहा कि इसकी शिकायत राष्ट्रीय साइबर शाखा से की है. फेसबुक के माध्यम से ईश्वर पांडे ने लिखा हैं कि उनकी भी एक फैमिली है और वह इस समय बहुत डरे हुए हैं. इसलिए वह लोगों से यह अपील कर रहे हैं कि उनके इस बुरे वक्त में लोग उनके साथ दें.