ETV Bharat / state

लॉकडाउन के बावजूद बिक रही अवैध शराब, आबकारी विभाग लगातार कर रहा छापामार कार्रवाई - आबकारी विभाग

पन्ना कलेक्टर कर्मवीर शर्मा के निर्देश पर जिला आबकारी अधिकारी द्वारा लॉकडाउन में अवैध शराब के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है. सभी शराब दुकानों को पहले से ही सील कर दिया गया था, लेकिन इसके बावजूद पन्ना जिले में अवैध शराब की कालाबाजारी बंद नहीं हो रही है.

Illegal liquor sold in panna
लॉकडाउन के बाद भी बिक रही अवैध शराब
author img

By

Published : Apr 15, 2020, 7:06 PM IST

पन्ना। कोतवाली अंतर्गत गल्ला मंडी के पास शराब की दुकान की सील टूटी पाई गई. वहीं ग्राम इटवा कला में मुखबिर से प्राप्त सूचना मुटवां कला पुलिस चौकी ककरहट्टी थाना देवेन्द्र नगर जिला पन्ना के रिहायशी मकान में स्थित किराना की दुकान की तलाशी ली गयी.

तलाशी के दौरान एक बोरी में 98 पव्वे देसी शराब बरामद हुई. मौके पर आरोपी को गिरफ्तार कर मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम के तहत आपराधिक प्रकरण दर्ज किया गया. आबकारी उपनिरीक्षक मुकेश पाण्डेय ने बताया कि लॉक डाउन के दौरान पूरे जिले में शराब की दुकानें सील बन्द हैं.

इसके वावजूद लोगों द्वारा चोरी-छुपे अवैध रूप से शराब बेची जा रही है. यह शराब मिलावटी और जहरीली भी हो सकती है. आबकारी विभाग द्वारा अवैध शराब के विरुद्ध लगातार अभियान चलाया जा रहा है.

पन्ना। कोतवाली अंतर्गत गल्ला मंडी के पास शराब की दुकान की सील टूटी पाई गई. वहीं ग्राम इटवा कला में मुखबिर से प्राप्त सूचना मुटवां कला पुलिस चौकी ककरहट्टी थाना देवेन्द्र नगर जिला पन्ना के रिहायशी मकान में स्थित किराना की दुकान की तलाशी ली गयी.

तलाशी के दौरान एक बोरी में 98 पव्वे देसी शराब बरामद हुई. मौके पर आरोपी को गिरफ्तार कर मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम के तहत आपराधिक प्रकरण दर्ज किया गया. आबकारी उपनिरीक्षक मुकेश पाण्डेय ने बताया कि लॉक डाउन के दौरान पूरे जिले में शराब की दुकानें सील बन्द हैं.

इसके वावजूद लोगों द्वारा चोरी-छुपे अवैध रूप से शराब बेची जा रही है. यह शराब मिलावटी और जहरीली भी हो सकती है. आबकारी विभाग द्वारा अवैध शराब के विरुद्ध लगातार अभियान चलाया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.