पन्ना। पन्ना टाइगर रिजर्व के नजदीक खेरमाई माता मंदिर में दर्शन करने गए राय दंपति पर (Panna Tiger Reserve) आज सुबह एक आदमखोर भालू ने जानलेवा हमला कर दिया, जिससे दोनों पति-पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई. बाद में आदमखोर भालू करीब 5 घंटे तक मृत शरीर के ऊपर चहल कदमी करता रहा और नोच-नोच कर खाता रहा. फिलहाल घटना के बाद से स्थानीय लोगों में आक्रोश व्याप्त है.
रेस्क्यू टीम ने बरामद किया क्षत-विक्षत शरीर: घटना की सूचना के 4 घंटे बाद वन विभाग की रेस्क्यू टीम मौके पहुंची, जिससे लोगों में नाराजगी है. हालांकि बाद में पन्ना टाइगर रिजर्व की रेस्क्यू टीम ने भालू को बेहोश कर पकड़ लिया है. भालू के पकड़े जाने के बाद मृत मुकेश राय एवं उनकी पत्नी के क्षत-विक्षत शरीर को बरामद किया जा सका.
लोगों में गुस्सा व्याप्त: बता दें कि पन्ना की यह पहली घटना है जो शहर के नजदीक इस तरह दो लोगों को एक भालू ने जानलेवा कर दिया और 5 घंटे तक मृत शरीर पर चहलकदमी करता रहा और प्रशासन कुछ नहीं कर पाया. वहीं घटना के बाद परिजनों ने कुछ देर तक हंगामा किया, और आर्थिक मदद के साथ नौकरी की मांग की है. परिजनों को का कहना है कि "यदि नौकरी दी जाती है तो यह परिवार और इनके आश्रित भरण-पोषण कर सकेंगे."
मृतकों के आश्रितों को मिलेगी आर्थिक मदद: उत्तर वन मंडल के डीएफओ गौरव शर्मा का कहना है "शासन के नियमानुसार 4 -4 लाख मृतकों के आश्रितों को आर्थिक मदद दी जाएगी और इस भालू को चिड़ियाघर भेजा जाएगा."