पन्ना। गुनौर के ककरहटी क्षेत्र में पिछले कई महीनों से जुआरियों द्वारा जुआ फड़ चलाया जा रहा है, जिसके चलते शहर का माहौल बिगड़ रहा है. ऐसे में पुलिस ने जुआरियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने एक जुए के फड़ पर छापामार कार्रवाई करते हुए सात जुआरियों को पकड़ा गया है. जिनके पास से ताश के पत्तों सहित 10 हजार पचास रुपये नगद बरामद हुआ है. सभी आरोपियों के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच की जा रही है.
दरअसल, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर चौकी प्रभारी घनश्याम मिश्रा ने शुक्रवार की शाम लगभग 5-6 बजे ककरहटी में छापामार कार्रवाई की. जहां से सात जुआरी पकड़े गए. वहीं कुछ जुआरी भागने में सफल हो गए, पकड़े गए जुआरियों में हरद्वाही निवासी सुधीर, इटवा कला निवासी अनु कुमार, ककरहटी के मुसलमानी मोहल्ला में रहने वाला इरफान मोहम्मद, ककरहटी के नालापार का रहने वाला सतीश शुक्ला, रामू, विनोद उर्फ रिच्छु त्रिपाठी और सतेंद्र शामिल हैं.
बता दें, क्षेत्र में लगातार कई महीनों से जुआ-सट्टा और अवैध शराब का कारोबार तेजी से फल-फूल रहा है, जिसके खिलाफ पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है. पुलिस की इस कार्रवाई से जुआरियों और अवैध कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है. अब देखना ये है कि पुलिस इन अवैध कारोबारों पर किस हद तक रोक लगा पाती है.