पन्ना। हीरो की नगरी की उथली हीरा खदानों से कई बेशकीमती हीरे निकलते हैं, लेकिन हीरा माफिया हीरे की खदानों में अवैध उत्खनन कर हीरे का काला कारोबार जमकर कर रहे हैं. हीरा खदानों में अवैध उत्खनन रोकने के लिए वन विभाग की ओर से बड़ी कार्रवाई की गई.
उत्तर वन मंडलाधिकारी मीना मिश्रा और एसडीओ नरेन्द्र सिंह परिहार के निर्देशानुसार वन परिक्षेत्राधिकारी पुरुषोत्तमपुर बीट के कक्ष क्रमांक पी-325 में छापेमार कार्रवाई की. इस दौरान हीरे का अवैध उत्खनन कर रहे सभी आरोपी मौके से फरार हो गए. लेकिन टीम ने मौके से 3 मोटर पंप, लगभग डेढ़ दर्जन से अधिक गैंती, फावड़े, तसले, हीरा चाल की छन्नी सहित हीरा उत्खनन में होने वाली अन्य सामग्री जब्त की है. वहीं कार्रवाई के बाद से हीरा खनन माफिया में हड़कंप मच गया है.