पन्ना। टिकुरिया मौहल्ला जिला पंचायत कार्यालय के पास एक घर में पारिवारिक कलह के चलते एक पिता ने अपने 5 साल के मासूम बेटे के साथ घर मे लगे पंखे से लटक कर फांसी लगा ली.
मामले की जानकारी मिलने के बाद इंद्रपुरी चौकी पुलिस और पन्ना कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है. चौकी प्रभारी का कहना है कि मौके से सुसाइड नोट मिला है जिसमे पत्नी से पारिवारिक कलह की बारे में लिखा हुआ है. शवों का पंचनामा कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मामले की जांच की जा रही है. घटना के बाद से परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है.