ETV Bharat / state

बिजली कटौती को लेकर किसानों का प्रदर्शन, सरकार के खिलाफ की नारेबाजी

पन्ना के अजयगढ़ में लगातार आ रही बिजली की समस्याओं को लेकर कांग्रेसियों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए राज्यपाल के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है. इस दौरान अजयगढ़ विद्युत मंडल का घेराव कर शिवराज सरकार के खिलाफ नारेबाजी की.

Farmers protest against power cuts
प्रदर्शन करते कांग्रेसी
author img

By

Published : Sep 21, 2020, 9:17 PM IST

पन्ना। अजयगढ़ क्षेत्र में पिछले दो माह से हो रही बिजली कटौती और लो वोल्टेज की समस्या को लेकर कांग्रेसियों ने एसडीएम को ज्ञापन दिया है. इस दौरान अजयगढ़ विद्युत मंडल का घेराव कर शिवराज सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. बिजली कटौती और किसानों की सिंचाई ना होने की वजह से सूख रही फसलों का हवाला देते हुए राज्यपाल के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है.

ज्ञापन में सैकड़ों की संख्या में युवक कांग्रेस के कार्यकर्ता और किसान विद्युत मंडल पहुंचे. कांग्रेसियों ने जिम्मेदार अधिकारियों को 10 दिन का अल्टीमेटम देते हुए कहा कि यदि अजयगढ़ क्षेत्र में बिजली कटौती का सुधार नहीं हुआ, तो कांग्रेस जिला स्तर पर उग्र प्रदर्शन करते हुए आंदोलन करेगी.

कांग्रेसियों ने आरोप लगाया कहा कि अजयगढ़ में हो रही बिजली कटौती से अजयगढ़ क्षेत्र के किसानों को भी काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि किसानों और आम जनता को मिलने वाली पर्याप्त बिजली की आपूर्ति की सप्लाई बांधों में दी जा रही है, जिसके कारण क्षेत्र में बिजली की समस्या उत्पन्न हो गई. वहीं विद्युत विभाग के जेई एके निगम ने कहा कि अजयगढ़ में बिजली की समस्या का कारण कम बारिश का होना है. जिसकी वजह से बिजली की समस्या उत्पन्न हो गई है. बिजली समस्या को लेकर जहां विपक्ष प्रदर्शन कर रहा है, वहीं किसान, आम जनता परेशान हैं.

पन्ना। अजयगढ़ क्षेत्र में पिछले दो माह से हो रही बिजली कटौती और लो वोल्टेज की समस्या को लेकर कांग्रेसियों ने एसडीएम को ज्ञापन दिया है. इस दौरान अजयगढ़ विद्युत मंडल का घेराव कर शिवराज सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. बिजली कटौती और किसानों की सिंचाई ना होने की वजह से सूख रही फसलों का हवाला देते हुए राज्यपाल के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है.

ज्ञापन में सैकड़ों की संख्या में युवक कांग्रेस के कार्यकर्ता और किसान विद्युत मंडल पहुंचे. कांग्रेसियों ने जिम्मेदार अधिकारियों को 10 दिन का अल्टीमेटम देते हुए कहा कि यदि अजयगढ़ क्षेत्र में बिजली कटौती का सुधार नहीं हुआ, तो कांग्रेस जिला स्तर पर उग्र प्रदर्शन करते हुए आंदोलन करेगी.

कांग्रेसियों ने आरोप लगाया कहा कि अजयगढ़ में हो रही बिजली कटौती से अजयगढ़ क्षेत्र के किसानों को भी काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि किसानों और आम जनता को मिलने वाली पर्याप्त बिजली की आपूर्ति की सप्लाई बांधों में दी जा रही है, जिसके कारण क्षेत्र में बिजली की समस्या उत्पन्न हो गई. वहीं विद्युत विभाग के जेई एके निगम ने कहा कि अजयगढ़ में बिजली की समस्या का कारण कम बारिश का होना है. जिसकी वजह से बिजली की समस्या उत्पन्न हो गई है. बिजली समस्या को लेकर जहां विपक्ष प्रदर्शन कर रहा है, वहीं किसान, आम जनता परेशान हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.