पन्ना। एक ओर समूचा देश कोरोना जैसी खतरनाक महामारी से बचाव हेतु प्रयास कर रहा है, जिसमें देश के प्रधानमंत्री से लेकर राज्यों के मुख्यमंत्री और समूचा प्रशासन जी जान से जुटा हुआ है. देश में 21 दिन के लॉकडाउन के बाद पूरा पन्ना जिला प्रशासन गरीब बेसहारा लोगों को जरूरत की वस्तुएं उपलब्ध कराने में लगा हुआ है. वहीं दूसरी तरफ कुछ लोग कालाबाजारी कर ज्यादा मुनाफा कमाने में लगे हुए हैं.
पन्ना से महज 5 किलोमीटर की दूरी पर स्थित जनवार ग्राम पंचायत में स्थित दूध डेयरी में दूध डेयरी के संचालक ने लॉकडॉउन का पालन न करते हुए दूध को रातोरात सतना भेज रहे हैं जिसकी शिकायत प्रशासन को हो रही है. तहसीलदार को सूत्रों से जानकारी लगी कि कुछ लोग मोटर साइकिल में दूध की सप्लाई सतना करने जा रहे हैं. सूचना के बाद तहसीलदार और पुलिस ने युवकों का पीछा किया जिसमें दोनों युवक मोटर साइकिल और दो बोरियों के अंदर पॉलीथिन में पैक दूध बीच जंगल में छोड़कर भाग गए. तहसीलदार ने मोटरसाइकिल पुलिस के हवाले कर दी और दूध को जब्त कर लिया.