पन्ना। सीजनल व्यापार करने वाले दुकानदार लॉकडाउन की मार से उबर नहीं पा रहे हैं. पन्ना में ऐसे कई दुकानदार हैं, जो सीजन में ही बिजनेस करते हैं, जिसमें गन्ने का जूस, कोल्ड्रिंक्स, मिट्टी के मटके और बर्तन के साथ ही आइसक्रीम, लस्सी बेचने वाले प्रमुख हैं. सभी का धंधा चौपट हो गया है. दुकानदारों का मानना है कि, इस बार धंधा चौपट हो गया है. ग्राहकी भी कम हो गई है. लोग लॉकडाउन की वजह से भी कम ही निकल रहे हैं.
दुकानदारों बताया कि, जहां दिन में 15 सौ से 2 हजार की कमाई हो जाया करती थी, वहीं अब 100 से 200 रुपये कमाना मुश्किल हो गया है. ऐसा ही हाल कोल्डड्रिंक्स की सप्लाई करने वाले एजेंटों का भी है. माल न बिकने की वजह से दुकानदार अतिरिक्त माल नहीं ले रहे हैं. गन्ने का जूस बेचने वालों को भी काफी नुकसान हुआ है. ऐसे ही हाल तरबूज और मिट्टी के बर्तन बेचने वालों का भी है. लॉकडाउन के चलते उनकी भी बिक्री नहीं हो पा रही है और प्रतिदिन कई किलो तरबूज खराब हो रहा है.