ETV Bharat / state

Panna News: नीलामी के दूसरे दिन बिके 22 लाख से ज्यादा के हीरे, अब तक 46 लाख रुपए की बिक्री - panna diamond auction

पन्ना में हीरों की नीलामी लगातार दूसरे दिन भी जारी रही. बुधवार को करीब 22 लाख रुपए से ज्यादा राशि के हीरे खरीदे गए.

diamond auction
हीरा नीलामी
author img

By

Published : Feb 23, 2023, 2:33 PM IST

पन्ना। मध्यप्रदेश की धरती हीरों के लिए भी प्रसिद्ध है. राज्य के पन्ना जिले में स्थित हीरों की खदानें दुनिया भर में प्रसिद्ध हैं. यहां मिलने वाले हीरे इतनी उत्कृष्ट होते हैं कि उनकी नीलामी लाखों रुपए में होती हैं. यही वजह है कि इन खदानों के मालिक ही नहीं, यहां काम करने वाले कई मजदूर भी लखपति बन चुके हैं. किस्मत चमकने की उम्मीद में रोज कई लोग इन खदानों की खाक छानते रहते हैं.

पन्ना की धरती ने मजदूर को बनाया धन्ना सेठ, खदान में मिला 10 लाख कीमत का हीरा

तीन दिन चलेगी नीलामी : पन्ना में मंगलवार से तीन दिवसीय नीलामी की शुरुआत हो चुकी है. इसके दूसरे दिन बुधवार को 22 लाख 24 हजार 960 रुपए के हीरों की बिक्री हो चुकी है. इनको मिलाकर अब तक दो दिन में कुल 46 लाख 42 हजार 683 रुपए के हीरों की नीलामी हो चुकी है. हालांकि, नीलामी में रखे गए आकर्षण का मुख्य केंद्र बने 14.21 कैरेट, 11.64 कैरेट और 9.64 कैरेट के हीरे उच्चतम बोली न लग पाने की वजह से नीलाम नहीं हो सके. ये हीरे पहले हो चुकी नीलामी में भी नहीं बिक सके थे. अब इनको अंतिम दिन गुरुवार को नीलामी में रखा जाएगा.

Panna Diamond Found सरपंच को मिला साल का सबसे बड़ा हीरा, 14.21 कैरेट वाले हीरे की कीमत लाखों में

पहले दिन 26 कैरेट 28 सेंट वजन के हीरे बिके : पन्ना जिले में चल रही उथली खदानों से प्राप्त हीरों की नीलामी के पहले दिन 6 ट्रे, 13 थान में 26 कैरेट 28 सेंट वजन के हीरे 24 लाख 17 हजार 723 रुपए में नीलाम हुए थे. जबकि बुधवार को 7 ट्रे, 24 थान में 23 कैरेट 15 सेंड वजन के हीरे 22 लाख 24 हजार 960 रुपए में नीलाम हुए हैं. 23 फरवरी को इस नीलामी का अंतिम दिन है.

पन्ना। मध्यप्रदेश की धरती हीरों के लिए भी प्रसिद्ध है. राज्य के पन्ना जिले में स्थित हीरों की खदानें दुनिया भर में प्रसिद्ध हैं. यहां मिलने वाले हीरे इतनी उत्कृष्ट होते हैं कि उनकी नीलामी लाखों रुपए में होती हैं. यही वजह है कि इन खदानों के मालिक ही नहीं, यहां काम करने वाले कई मजदूर भी लखपति बन चुके हैं. किस्मत चमकने की उम्मीद में रोज कई लोग इन खदानों की खाक छानते रहते हैं.

पन्ना की धरती ने मजदूर को बनाया धन्ना सेठ, खदान में मिला 10 लाख कीमत का हीरा

तीन दिन चलेगी नीलामी : पन्ना में मंगलवार से तीन दिवसीय नीलामी की शुरुआत हो चुकी है. इसके दूसरे दिन बुधवार को 22 लाख 24 हजार 960 रुपए के हीरों की बिक्री हो चुकी है. इनको मिलाकर अब तक दो दिन में कुल 46 लाख 42 हजार 683 रुपए के हीरों की नीलामी हो चुकी है. हालांकि, नीलामी में रखे गए आकर्षण का मुख्य केंद्र बने 14.21 कैरेट, 11.64 कैरेट और 9.64 कैरेट के हीरे उच्चतम बोली न लग पाने की वजह से नीलाम नहीं हो सके. ये हीरे पहले हो चुकी नीलामी में भी नहीं बिक सके थे. अब इनको अंतिम दिन गुरुवार को नीलामी में रखा जाएगा.

Panna Diamond Found सरपंच को मिला साल का सबसे बड़ा हीरा, 14.21 कैरेट वाले हीरे की कीमत लाखों में

पहले दिन 26 कैरेट 28 सेंट वजन के हीरे बिके : पन्ना जिले में चल रही उथली खदानों से प्राप्त हीरों की नीलामी के पहले दिन 6 ट्रे, 13 थान में 26 कैरेट 28 सेंट वजन के हीरे 24 लाख 17 हजार 723 रुपए में नीलाम हुए थे. जबकि बुधवार को 7 ट्रे, 24 थान में 23 कैरेट 15 सेंड वजन के हीरे 22 लाख 24 हजार 960 रुपए में नीलाम हुए हैं. 23 फरवरी को इस नीलामी का अंतिम दिन है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.