ETV Bharat / state

Diamond Found in Panna: जेसीबी चालक की चमकी किस्मत, 0.60 सेंट का हीरा मिला

पन्ना में आज उत्तर प्रदेश के एक जेसीबी चालक की किस्मत चमक गई. जिसे तीन साल बाद आखिरी चाल में 0.60 सेंट का उज्जवल किस्म का हीरा मिला. हीरा मिलने के बाद जेसीबी चालक अतर सिंह की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. अतर सिंह ने हीरे को कार्यालय में जमा करा दिया है. JCB driver found diamond of 0.60 cents, Diamond found in field in Panna, Panna Diamond

UP JCB driver luck shines in Panna
यूपी के जेसीबी ड्राइवर की पन्ना में चमकी किस्मत
author img

By

Published : Sep 24, 2022, 4:24 PM IST

Updated : Sep 24, 2022, 5:17 PM IST

पन्ना। हीरानगरी पन्ना में कब किसकी किस्मत चमक जाए, इसका कोई अंदाजा नहीं लगा सकता. लेकिन कड़ी मेहनत से किस्मत को बदला जा सकता है, यह बात आज पन्ना जिले में साबित हो गई. बता दें कि, उत्तर प्रदेश के फतेहपुर निवासी अतर सिंह जो कि पेशे से जेसीबी चालक हैं. उनके किसी मित्र ने पन्ना जिले में हीरा मिलने का जिक्र किया था. जिसके बाद अतर सिंह ने लगातार तीन साल पन्ना जिले के पटी बजरिया में खदान लगाई, मगर उन्हें हीरा नहीं मिला.

आखिरी चाल में चमकी जेसीबी ड्राइवर की किस्मत

आखिरी चाल में चमकी किस्मत: आज जब अतर सिंह घर वापस जाने का फैसला कर चुके थे, तो खदान में रखी आखरी चाल में एक बार अपनी किस्मत आजमाई और आज उन्हें 0.60 सेंट का उज्जवल किस्म का हीरा मिला. जिसे देख अतर सिंह की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. हीरे को अतर सिंह ने हीरा कार्यालय में जमा किया है, वहीं उनका कहना है कि वह उम्मीद हार चुके थे. लेकिन अब उन्हें भगवान ने हीरा दिया है, तो आगे वह और मेहनत करेंगे और अगर भगवान की कृपा हुई तो उन्हें बड़ा हीरा मिलेगा. वहीं हीरा पारखी की मानें तो यह जेम्स क्वालिटी का हीरा है, जो बहुत कम देखने को मिलते है. आने वाली नीलामी के इस हीरे को रखा जाएगा.

JCB driver luck shines after getting diamond
हीरा मिलने से जेसीबी चालक की चमकी किस्मत

Panna Diamond: किसान की चमकी किस्मत, मिला 3.21 कैरेट का हीरा, लाखों में है कीमत

जवानी का प्रयास बुढ़ापे में सफल हुआ: कहते हैं कि देने वाला जब भी देता है छप्पर फाड़ के देता है. मगर कभी कभी इंसान की पूरी उम्र मालामाल बनने में गुजर जाती है. कुछ ऐसा ही पन्ना में देखने को मिला. जहां एक मजदूर ने अपनी जवानी में खदान लगाई थी और अब 30 साल बाद बुढ़ापे में उसे 1 कैरेट 10 सेंट का हीरा मिला है. पुन्ना उर्फ पूरन अहिरवार जिसने हीरा कार्यालय से पट्टा बनवाकर कृष्णा कल्याणपुर पट्टी में खदान लगाई थी. जिसे आज चमचमाता हुआ 1 कैरेट 10 सेंट का उज्जवल किस्म का हीरा मिला. मजदूर ने हीरा कार्यालय में जमा करा दिया है. पूरन अहिरवार ने बताया कि पहले भी उन्हें हीरे मिले हैं, लेकिन सभी छोटे-छोटे थे. हीरा नीलामी के बाद मिलने वाले पैसों से वह अपने बच्चों की शादी करेंगे.(Diamond Found in Mine Panna) (Panna Laborer luck shines after 30 years) (1 carat 10 cent diamond in Panna)

पन्ना। हीरानगरी पन्ना में कब किसकी किस्मत चमक जाए, इसका कोई अंदाजा नहीं लगा सकता. लेकिन कड़ी मेहनत से किस्मत को बदला जा सकता है, यह बात आज पन्ना जिले में साबित हो गई. बता दें कि, उत्तर प्रदेश के फतेहपुर निवासी अतर सिंह जो कि पेशे से जेसीबी चालक हैं. उनके किसी मित्र ने पन्ना जिले में हीरा मिलने का जिक्र किया था. जिसके बाद अतर सिंह ने लगातार तीन साल पन्ना जिले के पटी बजरिया में खदान लगाई, मगर उन्हें हीरा नहीं मिला.

आखिरी चाल में चमकी जेसीबी ड्राइवर की किस्मत

आखिरी चाल में चमकी किस्मत: आज जब अतर सिंह घर वापस जाने का फैसला कर चुके थे, तो खदान में रखी आखरी चाल में एक बार अपनी किस्मत आजमाई और आज उन्हें 0.60 सेंट का उज्जवल किस्म का हीरा मिला. जिसे देख अतर सिंह की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. हीरे को अतर सिंह ने हीरा कार्यालय में जमा किया है, वहीं उनका कहना है कि वह उम्मीद हार चुके थे. लेकिन अब उन्हें भगवान ने हीरा दिया है, तो आगे वह और मेहनत करेंगे और अगर भगवान की कृपा हुई तो उन्हें बड़ा हीरा मिलेगा. वहीं हीरा पारखी की मानें तो यह जेम्स क्वालिटी का हीरा है, जो बहुत कम देखने को मिलते है. आने वाली नीलामी के इस हीरे को रखा जाएगा.

JCB driver luck shines after getting diamond
हीरा मिलने से जेसीबी चालक की चमकी किस्मत

Panna Diamond: किसान की चमकी किस्मत, मिला 3.21 कैरेट का हीरा, लाखों में है कीमत

जवानी का प्रयास बुढ़ापे में सफल हुआ: कहते हैं कि देने वाला जब भी देता है छप्पर फाड़ के देता है. मगर कभी कभी इंसान की पूरी उम्र मालामाल बनने में गुजर जाती है. कुछ ऐसा ही पन्ना में देखने को मिला. जहां एक मजदूर ने अपनी जवानी में खदान लगाई थी और अब 30 साल बाद बुढ़ापे में उसे 1 कैरेट 10 सेंट का हीरा मिला है. पुन्ना उर्फ पूरन अहिरवार जिसने हीरा कार्यालय से पट्टा बनवाकर कृष्णा कल्याणपुर पट्टी में खदान लगाई थी. जिसे आज चमचमाता हुआ 1 कैरेट 10 सेंट का उज्जवल किस्म का हीरा मिला. मजदूर ने हीरा कार्यालय में जमा करा दिया है. पूरन अहिरवार ने बताया कि पहले भी उन्हें हीरे मिले हैं, लेकिन सभी छोटे-छोटे थे. हीरा नीलामी के बाद मिलने वाले पैसों से वह अपने बच्चों की शादी करेंगे.(Diamond Found in Mine Panna) (Panna Laborer luck shines after 30 years) (1 carat 10 cent diamond in Panna)

Last Updated : Sep 24, 2022, 5:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.