पन्ना। जिले के ग्राम पंचायत बेहरासर और सिंघासर के बाढ़ पीड़ितों की जमीन पर कब्जा करने का मामला सामने आया है. 2005 में जब बाढ़ आई थी, तब सिंघासर गांव के लोगों की गुहार लगाने पर बाढ़ पीड़ितों को पन्ना कलेक्टर रही दीपाली रस्तोगी ने बाढ़ पीड़ितों को 2006 में खसरा 340 रकवा 59 आरे की जमीन को बाढ़ पीड़ितों को दी गई और पंचायत को निर्देशित किया गया था.
उसी दौरान बाढ़ पीड़ितों के पट्टे भी बनाए गए थे, लेकिन उस जमीन का आज तक सीमाकन नहीं हुआ है, जिससे बाढ़ पीड़ित उस जमीन तक नहीं पहुंचे और जमीन पर दबंगों ने त्रिपाल लगाकर झोपड़ी बनाकर कब्जा कर लिया है. इसकी जानकारी जब पट्टाधारी बाढ़ पीड़ितों ने तहसीलदार को दी, तो वे उसी दिन मौके पर पहुंचे.
उन्होंने हल्का पटवारी पंकज पांडे एवं ग्राम पंचायत सरपंच पति जीत सिंह परमार को समझाइश दी, लेकिन उसके बाद भी कब्जा नहीं हटाया गया. 4 सितंबर को फिर से पीड़ितों ने जमीन पर कब्जा करने की शिकायत तहसीलदार को दी है और न्याय की गुहार लगाई है.
भोपाल में गिरफ्तार हुआ शराब तस्कर
भोपाल की रातीबड़ पुलिस ने एक शराब तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. एक युवक कार में 20 पेटी शराब सीहोर से लेकर जा रहा था, जिसके बाद मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने कार का पीछा किया तो वह कार तेज चलाने लगा, जिसके चलते उसकी कार टकरा गई और उसमें से आरोपी को पुलिस ने सूरज नगर के पास पकड़ लिया है. आरोपी के खिलाफ कई थानों में 15 मामले भी दर्ज हैं. मामले में खरीदने वाले दो लोगों को आरोपी बनाया है, हालांकि वह फरार चल रहे हैं.