पन्ना। कोरोना महामारी के बाद अब बर्ड फ्लू ने लोगों की चिंताएं बढ़ा दी हैं, प्रदेश के कई जिलों में अब तक बर्ड फ्लू के संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है, अब पन्ना में भी बर्ड फ्लू संक्रमण ने दस्तक दे दी है, बर्ड फ्लू के बाद एक तरफ जहां जिला प्रशासन द्वारा जिले में सतर्कता बरती जा रही है, तो वहीं लोगों में दहशत का माहौल भी बना हुआ है.
- जिले में बर्ड फ्लू की पुष्टि
देश में कोरोना वायरस का टीका आने के बाद आमजन ने थोड़ी राहत की सांस ली है, लेकिन वर्ड फ्लू की दस्तक के बाद एक बार फिर लोगों में दहशत बढ़ गई है, मध्य प्रदेश के कई जिलों में बर्ड फ्लू संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है, लेकिन पन्ना जिले में बीते कुछ दिनों से लगातार पक्षियों की मौत की खबरें सामने आ रही थी, जिसको लेकर पशु चिकित्सा विभाग के द्वारा सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया था और आज सुबह ककरहटी और गदीपडरिया में मृत मिले पक्षियों कि रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद पन्ना जिले में भी बर्ड फ्लू का संक्रमण आ चुका है, जिससे अब जिला प्रशासन व पशु चिकित्सा विभाग के द्वारा ककरहटी व गड़ीपड़रिया में टीम को रवाना कर दिया है और मौके पर पहुंची टीम में जहां कोए मृत पाए गए थे, उन स्थानों को सैनिटाइज किया जा रहा है, पन्ना कलेक्टर ने बताया कि आज सुबह ही जिले में बर्ड फ्लू संक्रमण की पुष्टि हुई है.