पन्ना। अमानगंज थाना क्षेत्र (amanganj police station) अंतर्गत ग्राम टोराह से फूड प्वॉजनिंग (panna food poisoning case) का एक बड़ा मामला सामने आया है. जहां पर आंगनबाड़ी केंद्र में खाना खाने के बाद करीब 15 बच्चों की तबीयत बिगड़ गई. इसके बाद आनन-फानन में सभी बच्चों को अमानगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. जहां सभी बच्चों का इलाज जारी है. साथ ही जानकारी लगते ही पन्ना पुलिस अधीक्षक (panna sp action in poisoning case) धर्मराज मीणा तहसीलदार दीपा चतुर्वेदी एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी मौके पर पहुंचे. बच्चों का हालचाल जाना.
बच्चों को परोसा दूषित भोजन
अमानगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम टोराह में बीते दिन गुरुवार को आंगनबाड़ी केंद्र (panna anganwadi case) में पहुंचे बच्चों के लिए खाना परोसा गया, लेकिन इन नादान बच्चों को यह पता नहीं था कि यह भोजन दूषित है. 15 बच्चों ने जैसे ही खाना खाया और उसके बाद सभी बच्चे अपने-अपने घर चले गए. हालांकि कुछ बच्चों की वहीं पर ही तबीयत बिगड़ने लगी थी. साथ ही कुछ बच्चों की घर पहुंचने के बाद तबीयत बिगड़ गई.
आंगनबाड़ी से मिले चावल में प्लास्टिक मिलाए जाने की शिकायत
इसके बाद गांव वालों का परिजनों ने तुरंत प्रशासन को सूचना दी और आनन-फानन में सभी 15 बच्चों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अमानगंज में भर्ती कराया गया. जहां सभी बच्चों का इलाज करवाया जा रहा है. साथ ही मामले की जानकारी लगते स्थानीय प्रशासन से तहसीलदार दीपा चतुर्वेदी थाना प्रभारी एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी मौके पर पहुंचे. पन्ना पुलिस अधीक्षक ने कहा कि मामले में खाना के सैंपल लिए गए हैं और जांच की जा रही है. जिसके बाद दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.