पन्ना।14 नवम्बर पर पूरे देश में बाल दिवस बड़े ही जोर-शोर के साथ मनाया गया, लेकिन बाल दिवस हो जाने के बाद इन नन्हे-मुन्हों का हाल जानने वाला कोई नहीं है. ऐसा ही मामला देखने को मिला अजयगढ़ जनपद पंचायत के अंतर्गत आने वाले गांव नवास्ता में जहां सरपंच द्वारा सीसी सड़क निर्माण करवाया जा रहा है. इस निर्माण काम में नाबालिगों से मजदूरी का काम करवाया जा रहा है. जबकि पंचायतों सहित अन्य निर्माण काम में बच्चों से काम करवाना प्रतिबंधित है.
सड़क का निर्माण सरपंच द्वारा कराया जा रहा है और कम मजदूरी में बच्चों से काम भी कराया जा रहा है, साथ ही सरपंच पर सड़क निर्माण में घटिया सामान उपयोग करने का भी आरोप लगाया है. वहीं जब इस पूरे मामले में जनपद सीईओ अजयगढ़ से बात की गई तो उन्होंने अपना पल्ला झाड़ते हुए कहा कि किसी भी ग्राम पंचायत में गुणवत्ता हीन मटेरियल निर्माण कार्य में नहीं लगाया जा रहा है. वहीं नाबालिग बच्चों से काम करवाये जाने के संबंध में जनपद सीईओ ने जांच की बात कह कर मामले को टाल दिया.