पन्ना: मध्यप्रदेश सहित उत्तर भारत में चैत्र नवरात्रि का पर्व शुरू हो गया है. देश भर के शक्ति मंदिरों में बुधवार सुबह से भक्तों का भीड़ उमड़ने लगी है. संपूर्ण बुंदेलखंड में प्रसिद्ध पन्ना जिले के पवई नगर से एक किलोमीटर दूर पतने नदी के किनारे विराजमान मां कलेही सभी की आस्था का केंद्र है. चैत्र नवरात्रि हो या फिर शारदिय नवरात्रि पर लाखों की संख्या में भक्तगण मां के दर्शन के लिए पहुंचते हैं.पूरे नौ दिन मन्दिर परिसर में धार्मिक अनुष्ठान और धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन जारी रहेगा. पंचमी एवं अष्टमी को विशाल महाआरती होती है. साथ ही 15 दिवसीय मेला भी लगता है.
कलेही मंदिर की खासियत: बता दें कि मां कलेही में आसपास के लगभग 80 गांव के जवारे नवमी के दिन यहां आते हैं. माता की भेंटे होती हैं. उसके बाद पटने नदी में विसर्जन किया जाता है. माना जाता है कि माता कलेही हनुमान भाटे की दुर्गम पहाड़ी पर विराजमान थी. अपने भक्त के कहने पर उस दुर्गम पहाड़ी से नीचे उतर कर यहां नदी के किनारे पर विराजमान हो गई. यहां जिले सहित प्रदेश ही नहीं बल्कि अन्य प्रदेशों से भी लाखों की संख्या में श्रद्धालु आते हैं और माता उनकी सारी मनोकामनाएं पूर्ण करती हैं.