पन्ना। जिले में बदमाशों के हौसले इस कदर हावी हो रहे हैं कि वे वारदात को दिनदहाड़े अंजाम दे रहे हैं. पन्ना के गुनौर में पीड़ित रमेश कुमार की बुलेरो उनके छोटे भाई राम मिश्रा अपने अन्य तीन दोस्तों के साथ मैहर वाली माता के दर्शन करने के लिए ले गए थे. वे सभी मंदिर परिसर क्षेत्र में गाड़ी पार्क कर मंदिर में दर्शन करने चले गए. जब वह लोग दर्शन करके नीचे आए तो उन्होंने देखा कि उनकी पार्क हुई गाड़ी वहां मौजूद नहीं है.
जब सभी लोगों ने आसपास गाड़ी की तलाश की तो उसका कहीं भी पता नहीं चला. जिसके बाद पीड़ित मैहर माता के मंदिर क्षेत्र के नजदीकी थाने में मामले की शिकायत दर्ज कराने पहुंचे. वहीं पुलिस ने मामला दर्ज जांच शुरु कर दी है.
लेकिन एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी पुलिस चोरी हुई गाड़ी का पता लगा नहीं लगा पाई है. लोगों को हैरानी इस बात पर हो रही है कि थाने में तैनात पुलिसकर्मियों को इसकी भनक भी नहीं लग पाई और बदमाश बड़े आराम से गाड़ी को लेकर चंपत हो गए. पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए सीसीटीवी फुटैज खंगाल रही है.
चोरी की गाड़ी अपराध में हो सकती है इस्तेमाल
गाड़ी मालिक और उनके परिजनों को इस बात की आशंका है कि उक्त गाड़ी को शातिर चोर किसी गंभीर अपराध में इस्तेमाल भी कर सकते हैं. बदमाशों को इस बात का भय भी है कि कि यदि गाड़ी पकड़ी गई और पुलिस जांच करेगी तो उनका अपराध सामने आ जायेगा. लेकिन एक बात तो बिल्कुल साफ है कि जब तक आरोपी नहीं मिलेंगे तब तक उसका रहस्य भी सामने नहीं आ पायेगा.