ETV Bharat / state

पटवारियों की हड़ताल है सरकारी शाजिस, मुआवजा देने से बचना है सरकार उद्देश्य - भाजपा नेता भवानी पटेल

जीतू पटवारी का पटवारियों को भ्रष्टाचारी कहे जाने वाले बयान पर राजनीति गरम होने लगी है, पन्ना के भाजपा नेता भवानी पटेल ने इसे सरकारी शाजिस बताया है.

पटवारियों की हड़ताल से किसान बेहाल
author img

By

Published : Oct 5, 2019, 5:29 PM IST

पन्ना। प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी का पटवारियों को भ्रष्टाचारी कहे जाने वाला बयान सरकार के लिए अब गले की हड्डी बनता नजर आ रहा है. पटवारियों की इस हड़ताल पर राजनीति भी गरमाने लगी है. बीजेपी नेता भवानी पटेल ने तो इसे सरकार की शाजिस करार दिया है. उन्होंने कहा कि 'प्रदेश सरकार किसानों को अतिवृष्टि से बर्बाद हुई फसलों का मुआवजा नहीं देना चाहती, यही वजह के कि इस तरह के बयान देकर हड़ताल करवा दिया है, ताकि बर्बाद हुई फसलों का सर्वे ही ना हो सकें'

पटवारियों की हड़ताल से किसान बेहाल

भवानी ने कहा कि मंत्री जीतू पटवारी का सरकार की सोची-समझी साजिश है. पूरे प्रदेश से किसान मुआवजे की मांग कर रहे हैं, ऐसे में मुआवजे से बचने के लिए जीतू पटवारी ने जामबूछ कर बयान दिया है. उन्होंने कहा कि इसके पीछे सरकार का उद्देश्य सर्वे का कार्य प्रभावित करावा कर इसका ठीकरा पटवारियों के सिर फोड़ने का है.

वहीं दूसरी ओर प्रदेश भर के पटवारी काम बंद कर के हड़ताल पर चले जाने से किसान काफी परेसान हैं, इसका असर पन्ना में भी देखने को मिला रहा है. जिले में किसान अपने कामों के लिए इधर- उधर भटक रहे हैं. किसानों का कहना है कि पटवारियों के हडताल में जाने से सर्वे का काम रुक गया है, जिससे मुआवजा नहीं मिल पा रहा है.

पन्ना। प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी का पटवारियों को भ्रष्टाचारी कहे जाने वाला बयान सरकार के लिए अब गले की हड्डी बनता नजर आ रहा है. पटवारियों की इस हड़ताल पर राजनीति भी गरमाने लगी है. बीजेपी नेता भवानी पटेल ने तो इसे सरकार की शाजिस करार दिया है. उन्होंने कहा कि 'प्रदेश सरकार किसानों को अतिवृष्टि से बर्बाद हुई फसलों का मुआवजा नहीं देना चाहती, यही वजह के कि इस तरह के बयान देकर हड़ताल करवा दिया है, ताकि बर्बाद हुई फसलों का सर्वे ही ना हो सकें'

पटवारियों की हड़ताल से किसान बेहाल

भवानी ने कहा कि मंत्री जीतू पटवारी का सरकार की सोची-समझी साजिश है. पूरे प्रदेश से किसान मुआवजे की मांग कर रहे हैं, ऐसे में मुआवजे से बचने के लिए जीतू पटवारी ने जामबूछ कर बयान दिया है. उन्होंने कहा कि इसके पीछे सरकार का उद्देश्य सर्वे का कार्य प्रभावित करावा कर इसका ठीकरा पटवारियों के सिर फोड़ने का है.

वहीं दूसरी ओर प्रदेश भर के पटवारी काम बंद कर के हड़ताल पर चले जाने से किसान काफी परेसान हैं, इसका असर पन्ना में भी देखने को मिला रहा है. जिले में किसान अपने कामों के लिए इधर- उधर भटक रहे हैं. किसानों का कहना है कि पटवारियों के हडताल में जाने से सर्वे का काम रुक गया है, जिससे मुआवजा नहीं मिल पा रहा है.

Intro:

स्लग - मंत्री जीतू पटवारी के बयान पर पटवारी बैठे हडताल पर किसान हो रहे परेशान।

भाजपा नें सरकार पर साधा निशाना मुआवजा से बचनें के लिए सरकार के मंत्री नें दिया बेतुका बयान।

एंकर। कांग्रेस के उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी द्वारा प्रदेश के पटवारियों को भ्रष्टाचार बोलनें वाले विवादित बयान अब प्रदेश सरकार के लिए अब गले की हड्डी बन चुका है जिससे खफा प्रदेश के पटवारी अनिश्चितकालीन हडताल में चले गये है जिसके तहत पटवारी संघ पन्ना के पटवारियों नें 3 अक्टूबर 2019 को तहसीलों में बस्ते जमा कर सभी कामकाज बंद कर दिये है जिससे क्षेत्र के किसान अपनें काम-काजों को लेकर इधर-उधर भटक रहे है किसानों का कहना है कि पटवारियों के हडताल में जाने से मुआवजा राशि का न तो सर्वे कार्य किया जा रहा है और न ही किसी प्रकार का कोई कार्य हो रहे है।

         वहीं भाजपा के स्थानीय नेता भवानी पटेल नें मंत्री जीतू पटवारी के बयान को सरकार की सोची-समझी साजिश बताते हुये कहा है कि बर्तमान में पूरे प्रदेश से किसानों द्वारा मुआवजे की मांग की जा रही है जिससे बचने के लिए प्रदेश सरकार के मंत्री द्वारा जानबूझ कर पटवारियों को भ्रष्ट बताया ताकि पटवारी हडताल पर चले जाये और मुआवजा से जुडे सभी कार्य प्रभावित हो कमलनाथ सरकार के पास किसानों को देने के लिए पैसा नहीं है सरकार मुआवजा देने से छिपती नजर आ रही है।

बाईट - शनि लटौरिया (तहसील अध्यक्ष पटवारी संघ पवई)
बाईट - भवानी पटेल (भाजपा नेता व किसान)
बाईट - नंदलाल प्रजापति (किसान)Body:पवई।

स्लग - मंत्री जीतू पटवारी के बयान पर पटवारी बैठे हडताल पर किसान हो रहे परेशान।

भाजपा नें सरकार पर साधा निशाना मुआवजा से बचनें के लिए सरकार के मंत्री नें दिया बेतुका बयान।

एंकर। कांग्रेस के उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी द्वारा प्रदेश के पटवारियों को भ्रष्टाचार बोलनें वाले विवादित बयान अब प्रदेश सरकार के लिए अब गले की हड्डी बन चुका है जिससे खफा प्रदेश के पटवारी अनिश्चितकालीन हडताल में चले गये है जिसके तहत पटवारी संघ पन्ना के पटवारियों नें 3 अक्टूबर 2019 को तहसीलों में बस्ते जमा कर सभी कामकाज बंद कर दिये है जिससे क्षेत्र के किसान अपनें काम-काजों को लेकर इधर-उधर भटक रहे है किसानों का कहना है कि पटवारियों के हडताल में जाने से मुआवजा राशि का न तो सर्वे कार्य किया जा रहा है और न ही किसी प्रकार का कोई कार्य हो रहे है।

         वहीं भाजपा के स्थानीय नेता भवानी पटेल नें मंत्री जीतू पटवारी के बयान को सरकार की सोची-समझी साजिश बताते हुये कहा है कि बर्तमान में पूरे प्रदेश से किसानों द्वारा मुआवजे की मांग की जा रही है जिससे बचने के लिए प्रदेश सरकार के मंत्री द्वारा जानबूझ कर पटवारियों को भ्रष्ट बताया ताकि पटवारी हडताल पर चले जाये और मुआवजा से जुडे सभी कार्य प्रभावित हो कमलनाथ सरकार के पास किसानों को देने के लिए पैसा नहीं है सरकार मुआवजा देने से छिपती नजर आ रही है।

बाईट - शनि लटौरिया (तहसील अध्यक्ष पटवारी संघ पवई)
बाईट - भवानी पटेल (भाजपा नेता व किसान)
बाईट - नंदलाल प्रजापति (किसान)Conclusion:पवई।

स्लग - मंत्री जीतू पटवारी के बयान पर पटवारी बैठे हडताल पर किसान हो रहे परेशान।

भाजपा नें सरकार पर साधा निशाना मुआवजा से बचनें के लिए सरकार के मंत्री नें दिया बेतुका बयान।

एंकर। कांग्रेस के उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी द्वारा प्रदेश के पटवारियों को भ्रष्टाचार बोलनें वाले विवादित बयान अब प्रदेश सरकार के लिए अब गले की हड्डी बन चुका है जिससे खफा प्रदेश के पटवारी अनिश्चितकालीन हडताल में चले गये है जिसके तहत पटवारी संघ पन्ना के पटवारियों नें 3 अक्टूबर 2019 को तहसीलों में बस्ते जमा कर सभी कामकाज बंद कर दिये है जिससे क्षेत्र के किसान अपनें काम-काजों को लेकर इधर-उधर भटक रहे है किसानों का कहना है कि पटवारियों के हडताल में जाने से मुआवजा राशि का न तो सर्वे कार्य किया जा रहा है और न ही किसी प्रकार का कोई कार्य हो रहे है।

         वहीं भाजपा के स्थानीय नेता भवानी पटेल नें मंत्री जीतू पटवारी के बयान को सरकार की सोची-समझी साजिश बताते हुये कहा है कि बर्तमान में पूरे प्रदेश से किसानों द्वारा मुआवजे की मांग की जा रही है जिससे बचने के लिए प्रदेश सरकार के मंत्री द्वारा जानबूझ कर पटवारियों को भ्रष्ट बताया ताकि पटवारी हडताल पर चले जाये और मुआवजा से जुडे सभी कार्य प्रभावित हो कमलनाथ सरकार के पास किसानों को देने के लिए पैसा नहीं है सरकार मुआवजा देने से छिपती नजर आ रही है।

बाईट - शनि लटौरिया (तहसील अध्यक्ष पटवारी संघ पवई)
बाईट - भवानी पटेल (भाजपा नेता व किसान)
बाईट - नंदलाल प्रजापति (किसान)
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.