पन्ना। मध्यप्रदेश की होनहार बेटी अपूर्वा इन दिनों अपनी पेंटिंग्स की वजह से पन्ना सहित प्रदेश में सुर्खियों में बनी हुई है. अपूर्वा ढाई साल की उम्र से ही पेंटिंग कर रही है. अपूर्वा पन्ना के प्रसिद्ध जुगल किशोर जी मंदिर में बनाई गई भगवान राधा-कृष्ण की अलौकिक पेंटिंग्स से सुर्खियों में आई. अपूर्वा की पेंटिंग और उसकी इस कला को देख लोग उसकी जमकर तारीफ कर रहे हैं.
- अपूर्वा का कहना है कि उन्होंने अपनी मौसी को बचपन मे पेंटिंग करते हुए देखा था, तभी से उसे ये शौक चढ़ा.
- अपूर्वा अपने घरों की दीवारों पर पेंटिंग करती थी.
- अपूर्वा अपनी पेंटिंग को अपने फेसबुक पर भी पोस्ट करती है, जहां हुई सराहना उसे अच्छा काम करने के लिए प्रेरित करती है.
- अपूर्वा द्वारा मंदिर में बनाई गई पेंटिंग की तत्कालीन कलेक्टर ने भी सराहना की थी.
- अपूर्वा रियलास्टिक पेंटिंग, इलस्ट्रेशन आर्ट, स्केच आर्ट सहित कई अन्य तरह के पेंटिंग्स बनाती है.
- अपूर्वा भविष्य में खुद की फाइन आर्ट गैलेरी लगाना चाहती है.
कहते हैं कि पूत के पांव पालने में ही दिख जाते हैं. हुनर किसी के सहारे की मोहताज नहीं होती है. जरूरी नहीं कि जब कोई किसी को कला सिखाए, तभी वह कलाकार बन पाए, बल्कि कई लोग ऐसे भी हैं जो बिना किसी के सिखाए एक मिसाल के तौर पर सामने आ जाते हैं. इसी में से एक पन्ना की रहने वाली अपूर्वा भी हैं, जो अपनी पेंटिंग्स के चलते देश-प्रदेश में छाई हुई हैं.