पन्ना| सुखी और बेजान दिखने वाली किलकिला नदी बारिश के बाद जीवंत हो उठी है. पन्ना में किलकिला फाल, चांदा फाल और बृहस्पति कुंड सहित जिलेभर के पर्यटन स्थलों पर सैलानी पहुंचने लगे हैं. लेकिन यहां आने वाले पर्यटकों के लिए सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं हैं.
पन्ना में बीते दो दिन से झमाझम बारिश हो रही है, जिससे झरनों की सौन्दर्यता को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग आ रहे हैं. कुछ ऐसे लोग भी आते हैं, जो सेल्फी लेने के चक्कर में फाल की चट्टानों के एकदम किनारे पहुंच जाते हैं. जिससे हादसा होने का खतरा बना रहता है. पिछले साल भी सेल्फी के चक्कर में 2 लोगों को अपनी जान गवानी पड़ी थी.
प्रशासन को ऐसी जगहों पर सुरक्षा के इंतजाम करने चाहिए ताकि लोग ज्यादा गहराई में न जा सकें. क्योंकि यहां आए लोगों को कोई रोकने वाला नहीं रहता है और इन जगहों पर नजारे देखते-देखते बच्चे भी काफी खतरनाक स्थान पर पहुंच जाते हैं.