पन्ना। कोरोना वायरस को लेकर पूरे देश लॉकडाउन है. ऐसे में प्रशासन के सामने लोगों को आवश्यक वस्तुओं की पूर्ति कराना बड़ी चुनौती है. जिससे निपटने के लिए प्रशासन पूरी तरह तैयार है. जिसके चलते आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता ऑनलाइन कराई जा रही है. जिससे बाजारों में भीड़ इकठ्ठी न हो और लोगों को संक्रमण से बचाया जा सके.
जिला प्रशासन ने आवश्यक वस्तुओं जैसे किराना और सब्जी आदि के लिए प्रत्येक वार्ड में विक्रेताओं के नंबर जारी किए हैं. जिसके द्वारा लोग घर बैठे ही अपनी जरूरत की चीजों को मंगा सकते हैं. वहीं मेडिकल और सब्जी की दुकानों पर 1 मीटर की दूरी पर गोले बनाए गए हैं ताकि लोग निश्चित दूरी पर खड़े हो और संक्रमण फैलने का खतरा न हो.
इसके साथ ही जिला चिकित्सालय में कोरोना वायरस के मरीजों के लिए आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है. वहीं इलाज के लिए अस्पताल आने वाले लोगों के लिए 1-1 मीटर की दूरी पर चिन्ह बनाए गए हैं. इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्रों के ग्राम आरोग्य केंद्रों में पर्याप्त मात्रा में दवाइयां उपलब्ध कराई गई हैं. जिससे जिला अस्पताल में भीड़ न हो और ग्रामीण ग्राम स्तर पर ही छोटे-मोटे इलाज कराए जा सके.