पन्ना। मध्यप्रदेश के पन्ना जिले के पंचवटी क्षेत्र में इंदौर से आ रही तेज रफ्तार में कार अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई. हादसे एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. सभी घायलों को 108 की मदद से कटनी रेफर किया गया है.
बताया जा रहा है कि लॉकडाउन के बीच एक ही कार में बैठकर 4 लोग इंदौर से रीवा जा रहे थे. इस दौरान पन्ना के पास गाड़ी नंबर एमपी 17 सीबी 5171 खाई में गिर गई. मृतक का नाम शिव नारायण मिश्रा बताया जा रहा है. वहीं तीन घायलों का नाम क्रपाणि मिश्रा ,शीतल मिश्रा एवं मनमूरत मिश्रा है, फिलहाल सभी घायलों का इलाज जारी है.फिलहाल पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के भेज दिया है.