पन्ना। अपर जिला न्यायधीश ने हत्या के 6 आरोपियों को आजीवन करावास की सजा सुनाई है. आरोपियों ने मामूली विवाद में एक युवक की क्रिकेट के बल्ले और लाठी-डंडों से पीटकर हत्या की थी. कोर्ट ने आरोपियों पर 2 हजार रुपये का आर्थिक दंड भी लगाया है.
मामला पन्ना के देवेन्द्रनगर थाना अंतर्गत जिगदहा गांव का है. जहां पिछले साल 28 मार्च को मामूली विवाद में एक युवक की किक्रेट के बल्ले और लाठी डंडों से मारकर हत्या की गई थी. मामले की सुनवाई के बाद 6 आरोपियों को अपर जिला सत्र न्यायाधीश ने विभिन्न धाराओं में अजीवन करावास और 2 हजार रुपये के अर्थदण्ड की सजा जुनाई है.
घटना 28 मार्च 2018 की है, जब रात करीब 8 बजे आरोपियों ने मृतक रामकिशोर कुशवाहा को लाठी-डंडों से पिटाई की और उसे वहीं अधमरी हालत में छोड़कर मौके से फरार हो गये. जिसके बाद आस-पास के लोगों के द्वारा उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया. इस दौरान मृतक का बयान देवेन्द्रनगर पुलिस ने दर्ज किया था. इस मामले में सभी 6 आरोपियों को कोर्ट ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई है.