पन्ना। जिले के सिमरिया थाना के अंतर्गत पुलिस चौकी हरदुआ में बीते दिनों सड़क दुर्घटना के बाद हरदुआ चौकी में कुछ लोगों ने उत्पात मचाया था. इस मामले में पुलिस ने 6 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया था. जिन्हे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इस दौरान पुलिस ने जब आरोपियों की कोरोना जांच कराई तो 6 में से 4 आरोपियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव मिली. इन आरोपियों को जेल में ही क्वारंटाइन किया गया.
- 6 आरोपी गिरफ्तार, 4 कोरोना संक्रमित
गिरफ्तार आरोपी बसंत अहिरवार, लाड साहब , बिरजू , हीरालाल, भागीरथ और बली शामिल थे. एसडीओपी रक्षपाल सिंह यादव ने बताया कि आरोपी दिल्ली चले गए थे. हरदुआ पुलिस चौकी प्रभारी और टीम ने इन्हें गिरफ्तार किया गया. 4 आरोपी कोरोना संक्रमित मिले. जिनको जेल में क्वारंटाइन कर दिया गया.
जिला मुख्यालय में दिनदहाड़े चाकूबाजी की घटना, आरोपी गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक धर्मराज मीणा और पवई एसडीओपी रक्षपाल सिंह यादव ने अपने स्टाफ के साथ मिलकर इन आरोपियों को पकड़ा है.