पन्ना। सावन माह के शुरू होते ही जगह- जगह भगवान शिव की पूजा-अर्चना की जा रही है. मंदिरों के शहर पन्ना में इन दिनों विशेष तरह का अनुष्ठान किया जा रहा है. पन्ना के ऐतिहासिक श्री जुगल किशोर जी मंदिर में इन दिनों सवा सौ करोड़ पार्थिव शिवलिंग का निर्माण चल रहा है. जहां हर दिन भगवान शिव के अलग-अलग रूपों के शिवलिंग का निर्माण कर अभिषेक किया जाता है. हिन्दू धर्म मे सावन मास बहुत ही पवित्र महीना माना जाता है. मान्यता है कि, इस महीने शिव की पूजा-अर्चना और अनुष्ठान करने से भगवान शिव प्रसन्न होते हैं.
पन्ना में प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी प्रशिद्ध श्री जुगल किशोर जी मंदिर में शिवलिंग का निर्माण किया जा रहा है. इस वर्ष लगभग सवा सौ करोड़ पार्थिव शिवलिंग का निर्माण किया जाना है. पंडित सत्येंद्र शास्त्री महाराज के सानिध्य में रोजाना सुबह 9 बजे से 11 बजे तक मंत्र उच्चारण के साथ शिवलिंग का निर्माण किया जाता है. जिसमे हजारों की संख्या में महिलाएं और शिव भक्त पहुंच कर शिवलिंग का निर्माण करते हैं.
दोपहर दो बजे से पांच बजे तक भगवान शिव का अभिषेक और पूजा- अर्चना की जाती है. इसके बाद पार्थिव शिवलिंग का विसर्जन भी रोज अलग- अलग जगहों पर किया जाता है. यह अनुष्ठान तीन अगस्त तक चलेगा, उसी दिन पूर्णाहुति का कार्यक्रम मंदिर प्रांगण में ही सम्पन होगा और कन्या भोज, प्रसाद वितरण के साथ अनुष्ठान किया जाएगा.