निवाड़ी। जिले में अवैध रेत के खेल में एक युवक की जान चली गई. वहीं मृतक के परिजनों ने पृथ्वीपुर पुलिस पर पीट-पीट युवक की हत्या करने का आरोप लगाया है. गुस्साए परिजनों ने देर रात सड़क पर शव रखकर पुलिस पर हत्या का मामला दर्ज करने की मांग की. इसी बीच पुलिस और ग्रामीणों के बीच झड़प भी हो गई, भीड़ ने पुलिस पर पथराव किया जिसके बाद बल का प्रयोग करते हुए पुलिस ने ग्रामीणों को वहां खदेड़ा. इस दौरान गुस्साए लोगों ने सरकारी वाहन को नुकसान पहुंचाया. वहीं इस मामले में एसपी का कहना है कि जांच के बाद दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
बहस के बाद हुई मारपीट
पृथ्वीपुर पुलिस ने देर शाम जेवरा गांव के पास रेत का अवैध परिवहन करते हुए ट्रैक्टर को पकड़ा था जिसे कार्रवाई के लिये पृथ्वीपुर थाना ले जाया जा रहा था. इसी बीच ट्रैक्टर मालिक लखन केवट मौके पर पहुँच गया और जहां उसकी पुलिस से बहस हो गई जिसके बाद पुलिस ने उसकी पिटाई कर दी. इस दौरान लखन की मौत हो गई. घटना के बाद पुलिस शव को मौके पर छोडकर ट्रैक्टर और ड्राइवर को अपने साथ थाने ले गई.
जबलपुर पुलिस की गुंडागर्दी, जूडो खिलाड़ी का तोड़ा हाथ
वहीं इस पूरे मामले में पुलिस का कहना है कि मृतक के परिजनों द्वारा लगाये जा रहे आरोप के संबंध में जांच कर दोषियों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.