निमाड़ी। कभी बुंदेलखंड की राजधानी रही ओरछा रियासत आज मध्यप्रदेश का सबसे छोटे जिले निवाड़ी का तहसील है. यहां भगवान राम को राजा के रूप में पूजा जाता है. जामुनी और बेतवा नदी के किनारे बसा यह ऐतिहासिक स्थल अपने अंदर कई सांस्कृतिक धरोहरों को सहेजे हुए है. जिसे देखने के लिए देश ही नहीं विदेश से भी सैलानी आते हैं.
श्राप से बचने के लिए बनवाया गया था मंदिर
इतिहासकार राकेश अयाची बताते हैं कि पुराने समय में ओरछा में व्यास लोग रहा करते थे. जनश्रुति के अनुसार इन व्यासों को सोने बनाने की तकनीक का ज्ञान हो गया था. जिसके कारण इन्हें अपने धन का मद हो गया था. उसी मद से चूर होकर इन्होंने लक्ष्मी जी की मूर्ति को लक्ष्मी ताल झांसी में विसर्जित कर दिया. जिसके कारण माता लक्ष्मी ओरछा बुंदेला राजधानी से नाराज हो गई. जिसके बाद तत्कालीन राजा वीर सिंह बुंदेला ने माता लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए इस मंदिर का निर्माण करवाया.
जानकारों ने इस मंदिर को अपने अपने तरीके से बताया है. कई जानकार इसको तांत्रिक मंदिर भी मानते हैं, जो की पूरी तरह श्री यंत्र के आकार में निर्मित है. जिसमें सामने से देखने पर उल्लू की चोंच स्पष्ट रूप से दिखाई देती है. क्योंकि लक्ष्मी जी का वाहन उल्लू होता है. इसी वजह से इस मंदिर को उसी तरह की स्थापत्य कला में बनाया गया है. यह मंदिर पूर्व की तरफ मुंह न करके पूर्वोत्तर की तरफ किए हुए हैं. जिसे वास्तुकला में ईशान कोण कहते हैं, मंदिर को बनाने में तंत्र एवं वास्तु का पूरा ध्यान रखा गया है.