ETV Bharat / state

Ramleela: श्रीराम ने की रामेश्वरम महादेव की स्थापना, समुद्र पर सेतु बना लंका कूच की वानर सेना - निवाड़ी की रामलीला

राम राजा की नगरी ओरछा में चल रही रामलीला में भगवान श्रीराम का क्रोध देख समुद्र रास्ता देता है और नल-नील की मदद से वानर सेना समुद्र पर पुल बनाकर लंका कूच करती है, जबकि मेघनाद से युद्ध में लक्ष्मण मूर्छित हो जाते हैं तो हनुमान जी संजीवनी बूटी लाकर उनके प्राणों की रक्षा करते हैं.

orchha ramleela played
ओरछा में चल रही अंतरराष्ट्रीय रामलीला
author img

By

Published : Oct 15, 2021, 7:12 AM IST

निवाड़ी। आध्यात्मिक नगरी ओरछा में चल रही अंतरराष्ट्रीय रामलीला में गुरुवार को 9वें दिन कुंभकर्ण, मेघनाद और अहिरावण वध का मंचन हुआ, जबकि बुधवार देर रात दिखाया गया कि भगवान श्रीराम सेना के साथ लंका पर चढ़ाई करने निकल पड़े थे, लेकिन विशाल समुद्र पार करने का कोई उपाय नहीं दिख रहा था, तब प्रभु श्रीराम समुद्र से विनती करते हुए रास्ता मांगते हैं, तीन दिनों तक जब समुद्र कोई उत्तर नहीं देता है तो श्रीराम क्रोध में आकर अपनी तुनीर से बाण निकालते हैं और धनुष की प्रत्यंचा पर चढ़ाते हैं, तभी भगवान राम का क्रोध देख घबराकर समुद्र प्रकट होता है और पार जाने का रास्ता बताता है.

देवरी से दिल्ली का सफर! पीएम से मिलने 20 दिनों में 735 किमी पैदल चले छोटेलाल अहिरवार

श्रीराम के स्पर्श से पानी में तैरे पत्थर

बांधि सेतु अति सुदृढ़ बनावा, देखि कृपानिधि के मन भावा. चली सेन कछु बरनि न जाई, गर्जहिं मर्कट भट समुदाई. अर्थात नल-नील ने सेतु बांधकर उसे बहुत मजबूत बनाया, सेतु निर्माण देख कृपानिधान श्रीराम खुश हुए और योद्धा वानर गरजते हुए लंका की ओर कूच कर दिये. यह समाचार जब लंका का दूत रावण को बताता है तो वह अपने मंत्रियों से विचार विमर्श करता है, तभी वहां विभीषण पहुंचते हैं और रावण को समझाते हैं कि श्रीराम से बैर लेना ठीक नहीं है, जिसके बाद रावण उन्हें राज्य से बाहर निकाल देता है और विभीषण राम की शरण में चले जाते हैं.

orchha ramleela played
ओरछा में चल रही अंतरराष्ट्रीय रामलीला

घर बैठे रामलीला का आनंद ले रहे दर्शक

हालांकि, सेतु बन जाने के बाद श्रीराम भगवान शिव की स्थापना करते हैं और कहते हैं कि शिव से ज्यादा उन्हें कोई प्यारा नहीं है, जो उनके द्वारा स्थापित रामेश्वरम महादेव का दर्शन करेगा, वह परम धाम को प्राप्त होगा. रामलीला में रामेश्वर पूजन के प्रसंग का अद्भुत ढंग से मंचन किया गया है. कलाकारों के बेहतर अभिनय के चलते हर दिन रामलीला स्थल पर दर्शकों की संख्या बढ़ रही है. इसके अलावा लाइव प्रसारण के माध्यम से देश-विदेश में श्रद्धालु घर बैठे आनंद ले रहे हैं.

orchha ramleela played
ओरछा में चल रही अंतरराष्ट्रीय रामलीला

हनुमान लाये संजीवनी बूटी

बुधवार को दिखाया गया था कि युद्ध से पहले श्रीराम बालि पुत्र अंगद को संधि प्रस्ताव लेकर रावण के पास भेजते हैं, जहां अंगद-रावण संवाद का शानदार मंचन दिखाया गया. इसके बाद लक्ष्मण-इंद्रजीत युद्ध का मंचन हुआ. युद्ध में इंद्रजीत के शक्ति प्रहार से लक्ष्मण मूर्छित हो जाते हैं, लक्ष्मण के मूर्छित होने पर श्रीराम विलाप करने लगते हैं, तब हनुमान संजीवनी बूटी लेने जाते हैं और रात बीतने से पहले बूटी लाकर लक्ष्मण को संकट से उबारते हैं. यह प्रसंग जैसे ही दिखाया गया तो दर्शक जय श्रीराम के जयकारे लगाने लगे.

निवाड़ी। आध्यात्मिक नगरी ओरछा में चल रही अंतरराष्ट्रीय रामलीला में गुरुवार को 9वें दिन कुंभकर्ण, मेघनाद और अहिरावण वध का मंचन हुआ, जबकि बुधवार देर रात दिखाया गया कि भगवान श्रीराम सेना के साथ लंका पर चढ़ाई करने निकल पड़े थे, लेकिन विशाल समुद्र पार करने का कोई उपाय नहीं दिख रहा था, तब प्रभु श्रीराम समुद्र से विनती करते हुए रास्ता मांगते हैं, तीन दिनों तक जब समुद्र कोई उत्तर नहीं देता है तो श्रीराम क्रोध में आकर अपनी तुनीर से बाण निकालते हैं और धनुष की प्रत्यंचा पर चढ़ाते हैं, तभी भगवान राम का क्रोध देख घबराकर समुद्र प्रकट होता है और पार जाने का रास्ता बताता है.

देवरी से दिल्ली का सफर! पीएम से मिलने 20 दिनों में 735 किमी पैदल चले छोटेलाल अहिरवार

श्रीराम के स्पर्श से पानी में तैरे पत्थर

बांधि सेतु अति सुदृढ़ बनावा, देखि कृपानिधि के मन भावा. चली सेन कछु बरनि न जाई, गर्जहिं मर्कट भट समुदाई. अर्थात नल-नील ने सेतु बांधकर उसे बहुत मजबूत बनाया, सेतु निर्माण देख कृपानिधान श्रीराम खुश हुए और योद्धा वानर गरजते हुए लंका की ओर कूच कर दिये. यह समाचार जब लंका का दूत रावण को बताता है तो वह अपने मंत्रियों से विचार विमर्श करता है, तभी वहां विभीषण पहुंचते हैं और रावण को समझाते हैं कि श्रीराम से बैर लेना ठीक नहीं है, जिसके बाद रावण उन्हें राज्य से बाहर निकाल देता है और विभीषण राम की शरण में चले जाते हैं.

orchha ramleela played
ओरछा में चल रही अंतरराष्ट्रीय रामलीला

घर बैठे रामलीला का आनंद ले रहे दर्शक

हालांकि, सेतु बन जाने के बाद श्रीराम भगवान शिव की स्थापना करते हैं और कहते हैं कि शिव से ज्यादा उन्हें कोई प्यारा नहीं है, जो उनके द्वारा स्थापित रामेश्वरम महादेव का दर्शन करेगा, वह परम धाम को प्राप्त होगा. रामलीला में रामेश्वर पूजन के प्रसंग का अद्भुत ढंग से मंचन किया गया है. कलाकारों के बेहतर अभिनय के चलते हर दिन रामलीला स्थल पर दर्शकों की संख्या बढ़ रही है. इसके अलावा लाइव प्रसारण के माध्यम से देश-विदेश में श्रद्धालु घर बैठे आनंद ले रहे हैं.

orchha ramleela played
ओरछा में चल रही अंतरराष्ट्रीय रामलीला

हनुमान लाये संजीवनी बूटी

बुधवार को दिखाया गया था कि युद्ध से पहले श्रीराम बालि पुत्र अंगद को संधि प्रस्ताव लेकर रावण के पास भेजते हैं, जहां अंगद-रावण संवाद का शानदार मंचन दिखाया गया. इसके बाद लक्ष्मण-इंद्रजीत युद्ध का मंचन हुआ. युद्ध में इंद्रजीत के शक्ति प्रहार से लक्ष्मण मूर्छित हो जाते हैं, लक्ष्मण के मूर्छित होने पर श्रीराम विलाप करने लगते हैं, तब हनुमान संजीवनी बूटी लेने जाते हैं और रात बीतने से पहले बूटी लाकर लक्ष्मण को संकट से उबारते हैं. यह प्रसंग जैसे ही दिखाया गया तो दर्शक जय श्रीराम के जयकारे लगाने लगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.