निवाड़ी। सागर लोकायुक्त पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए ओरछा तहसीलदार के रीडर प्रदीप बबेले को 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है. नामातंरण पर लगे स्टे को दर्ज कराने के नाम पर रीडर ने किसान से 50 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी. किसान की शिकायत पर लोकायुक्त ने तहसीलदार के रीडर को ट्रैप करने का जाल बिछाया रिश्वत लेते रंगें हाथों गिरफ्तार किया है.
बेटे जयवर्धन के फटे कपड़े देखकर खुश हुए दिग्विजय सिंह, कहा शाबाश जेवी ! संघर्ष ही जीवन है
ओरछा में तहसीलदार के रीडर पद पर पदस्थ प्रदीप बबेले ने ग्राम पंचायत रामनगर निवासी महेश यादव से जमीन के नामांतरण पर लगे स्टे को दर्ज करने के नाम पर 50 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी. जिसकी शिकायत किसान महेश यादव ने 8 अगस्त 2021 को लोकायुक्त पुलिस सागर से की थी. जिसकी लोकायुक्त विभाग द्वारा तस्दीक कराये जाने के बाद शिकायत सही पाए जाने पर लोकायुक्त पुलिस ने ओरछा तहसील कार्यालय पर पहुंचकर घेराबंदी की और जैसे ही महेश यादव ने तहसीलदार के रीडर प्रदीप बबेले को 50 हजार रुपये दिये उसी समय लोकायुक्त पुलिस ने रीडर को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया.
हमने रेड की कार्रवाई की है. तहसीलदार के रीडर है प्रदीप बबेले उनको 50 हजार की रिश्वत लेते ट्रैप किया है. महेश यादव ने इस मामले की शिकायत की थी.
राजेश खेडे, डीएसपी, लोकायुक्त पुलिस सागर