निवाड़ी। सैतपुरा गांव में मासूम प्रहलाद को बचाने के लिए चल रहे रेस्क्यू में सुरंग बनाने का काम जारी है. सुरंग में पानी आने की वजह से परेशानी भी आ रही है, हालांकि अभी तक दो से तीन फीट तक सुरंग खोदी जा चुकी है. अधिकारियों का कहना है कि मासूम के रेस्क्यू में और वक्त लगेगा.
6-7 घंटे और लगेंगे रेस्क्यू में
कलेक्टर आशीष भार्गव ने कहा कि है कि सुरंग में पानी आने की वजह से परेशानी आ रही है. मशीन से प्रेशर देने के साथ ही हाथों से सुरंग बनाई जा रही है. बच्चे को बाहर निकलने में कम से कम 6 से 7 घंटे और लगेंगे. जिले के पृथ्वीपुर विकासखंड के सेतपुरा गांव में बुधवार को 5 साल का बच्चा प्रहलाद 200 फीट गहरे बोरवेल में गिर गया था. करीब 50 घंटे से बच्चे को बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू जारी है.
पढ़ें:ग्राउंड जीरो पर ETV भारत, प्रहलाद को बचाने मैदान में सेना
सांसद ने परिजनों को दिया आश्वासन
बताया जा रहा है कि बच्चा 60 फीट की गहराई पर उल्टा फंसा हुआ है. बोरवेल में ऑक्सीजन पाइप डाला गया है, जिससे बच्चे को सांस लेने में तकलीफ ना हो. वहीं प्रहलाद को बचाने के लिए कई जगह पूजा-अर्चना की जा रही है. बीते दिन घटनास्थल पर टीकमगढ़ सांसद वीरेंद्र खटीक, निवाड़ी विधायक अनिल जैन भी पहुंचे थे. दोनों नेताओं ने प्रशासनिक अधिकारियों से मिलकर रेस्क्यू की जानकारी ली थी. सांसद और विधायक ने परिजनों से मिलकर उनको भरोसा दिलाया कि बच्चे की सकुशल घर वापसी होगी.
घटनास्थल पर प्रशासन ने लगाई धारा 144
घटनास्थल पर प्रशासन ने धारा 144 लगा दी है. जबकि देर रात बीना से आई हॉरिजोंटल मशीन से नहीं बल्कि मैनुअल तरीके से रेस्क्यू किया जा रहा है. जिस बोर में बच्चा गिरा है, उसमें 100 फिट पर पानी बताया जा रहा है. बोर में नमी के डर की वजह से इस बोर के आस-पास के कुआं और बोरिंग को खाली कराया जा रहा है.गड्ढे में पानी आने से प्रहलाद के रेस्क्यू में परेशानी आ रही है. एनडीआरएफ की टीम पानी निकाल रही है. वहीं कलेक्टर ने अभी 6 से 7 घंटे और रेस्क्यू चलने की बात कही है.
पढ़ें:सीहोर: बोरवेल में गिरे बच्चे की सलामती के लिए गणेश मंदिर में विशेष पूजा
प्रहलाद को बचाने को लेकर जहां मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहन ने ट्वीट कर बच्चे के लिए प्रार्थना की है. वहीं दूसरी तरफ जिले में भी बच्चे को बचाने के लिए दुआओं का दौर शुरू हो गया है, सीहोर के प्राचीन सिद्दी विनायक गणेश मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना की गई है. मासूम की सलामती के लिए मंत्र-जाप किया गया है.
पढ़ें:हरदा: बोरवेल में गिरे प्रहलाद की सलामती के लिए कृषि मंत्री पहुंचे साईं मंदिर
प्रहलाद सलामती के लिए अलग-अलग जगहों पर प्रार्थना की जा रही है, ताकि जल्द से जल्द उसे सुरक्षित बोरवेल से निकाल लिया जाए. इसी कड़ी में प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल ने भी गड्ढे में फंसे प्रहलाद की सलामती के लिए हरदा में साईं बाबा के दरबार में जाकर प्रार्थना की.